Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नेक्स्ट जनरेशन की Yamaha RX100 में होगा ज्यादा ताकतवर इंजन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

नेक्स्ट जनरेशन की Yamaha RX100 में होगा ज्यादा ताकतवर इंजन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Yamaha RX100 के नए अवतार को देखने के लिए लोगों में बड़ी उत्सुकता है। कंपनी का दावा है कि Yamaha RX100 में पहले से भी ज्यादा बड़े इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। नए साल 2023 में इसके बाकी फीचर्स की जानकारी किसी भी समय सामने आ सकती है। बता दें कि इस लाइटवेट बाइक ने भारत में दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। यह अपने दौ

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: December 24, 2022 17:04 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Paisa
Photo:FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

Yamaha RX100 के फैन्स के लिए एक बड़े ही कमाल की खबर है। दशकों तक देश के लोगों के दिलों पर राज करने वाली RX100 की एक नए अवतार में वापसी हो सकती है। जानकारों की मानें तो RX100 का इंजन पहले से ज्यादा बड़ा और दमदार होने वाला है। यामाहा इंडिया के अध्यक्ष इशिन चिहाना ने अपने एक बयान में बताया कि RX100 की भारत में जल्दी ही वापसी हो सकती है। जाहिर है कि 1980 में आई यह बाइक मौजूदा उत्सर्जन मानकों के चलते अपना टू स्ट्रेक पावरस्ट्रेन खो देगी।

Yamaha RX100 का इंजन पहले से ज्यादा बड़ा और दमदार होगा। ऐसे में यह बाइक मिड-रेंज सेगमेंट के बीच एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकती है। इसमें एक 300cc यूनिट हो सकती है। नई-पीढ़ी की RX100 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से Yamaha के लिए एक साहसिक निर्णय है कि इस नाम को एक मॉडर्न बाइक पर रखा जाए जो 100cc टू-स्ट्रोक की तरह हल्का या तेज नहीं होगा।

कैसी थी Yamaha RX100?

Yamaha की RX100 बाइक 98cc के टू स्ट्रोक सिंलेंडर के साथ आती थी, जो कि 11 PS और 10.39 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। 100cc की कोई भी बाइक Yamaha RX100 के इस फिगर को टक्कर नहीं दे पाई है। खास बात ये है कि RX100 का वजन केवल 103 किलोग्राम था। लाइट वेट बाइक होने की वजह से RX100 का वेट रेशियो बहुत अच्छा था, जो कि इसे 150-160cc की बाइक जितना तेज और दमदार बनाता था।

कैसा होगा Yamaha RX100 का नया अवतार?

नए जमाने की RX100 के रेट्रो डिजाइन और स्टाइलिश होने की संभावना है। यह कुछ ऐसा हो सकता है जैसा हम Jawa 42, Royal Enfield Hunter 350, Honda CB350 H में देख चुके हैं।

मौजूदा समय में भारत में Yamaha के पोर्टफोलियो में केवल 150cc और 250cc प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें FZ, FZ-S, FZ-X, FZ-25 MT-15, YZF-R15, और स्कूटर Ray-ZR, Fascino और 155cc Aerox जैसी मोटरसाइकिल शामिल हैं। Yamaha RX100 मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी अगले साल किसी भी समय सामने आ सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement