Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार SU7 भारत में शोकेस, सिंगल चार्ज में 830km चलेगी, जानें कितनी होगी कीमत

Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार SU7 भारत में शोकेस, सिंगल चार्ज में 830km चलेगी, जानें कितनी होगी कीमत

चीन में इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 215,900 युआन (लगभग ₹24.90 लाख) है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 10, 2024 7:50 IST, Updated : Jul 10, 2024 7:50 IST
Xiaomi SU7
Photo:FILE शाओमी SU7

चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, SU7 को भारत में शोकेस कर दिया है। हालांकि, भारत में कम इसे लॉन्च किया जाएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि अभी तक शाओमी को मोबाइल बनाने में महाराथ हासिल है। अब कंपनी ने ऑटो सेक्टर को कदम रखा है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को चीन में 3 वैरिएंट (SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स) के साथ बेच रही है। चीन में इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 215,900 युआन (लगभग ₹24.90 लाख) है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। Xiaomi SU7 चीन में टेस्ला मॉडल 3 से कम कीमत पर है। एसयू7 के आने से टेस्ला और BYD जैसे स्थापित खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। 

Xiaomi SU7

Image Source : FILE
शाओमी SU7

सिंगल चार्ज में तय करेगी 830 किलोमीटर की दूरी

सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक सेडान 830 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। चार-दरवाजे वाली सेडान डिजाइन के साथ, SU7 की लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है, जिसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस और सभी वेरिएंट में 19 इंच के मिशेलिन धातु के पहिये लगे हुए हैं। SU7 की प्रदर्शन क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए, Xiaomi ने खुलासा किया कि टॉप-एंड मैक्स वेरिएंट 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

Xiaomi ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट चेसिस लगा है। इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इमें इंडिविजुअल ड्राइव मोड्स भी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडउन में वी6 और वी6एस मोटर्स दिया है जो 299 से 374 एचपी तक पावर जनरेट करती हैं। इसका पीक टॉर्क 635 एनएम तक होगा। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा तक होगी। कार देखने में काफी आकर्षक लगती है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का खास ख्याल रखा गया है। यह कार सेल्फ पार्किंग, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक, हाई रिजोल्यूशन कैमरा लाइडर के अलावा अल्ट्रासॉनिक और रडार के साथ आएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement