Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में कौन है बेस्ट, जानें दोनों की कीमत और फीचर्स

Renault Kiger vs Nissan Magnite: 7 लाख रुपये से कम में कौन-सी SUV है बेस्ट, जानिए इन दोनों दमदार गाड़ियों के बारे में यहां

SUV कार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसे पर्सनल और कमर्शियल दोनों यूज के लिए खरीद रहे हैं। रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट दोनों की कीमत 7 लाख रुपये से कम है। इसे खरीदने से पहले दोनों के बीच अंतर देखें। यहां जानिए रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में कौन है बेस्ट।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 23, 2023 23:59 IST
Renault kiger vs Nissan magnite- India TV Paisa
Photo:NISSAN AND RENAULT रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में कौन है बेहतर

Renault Kiger vs Nissan Magnite: देश में पर्सनल SUV कार की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। इसे मेंटेन करना काफी किफायती है और इसकी कीमत भी कम होती है। यही वजह है कि लोग इन कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया गया था। ये दोनों ही कारें एक दूसरे को टक्कर देती है। इनमें कई कॉमन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी 7 लाख रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं तो ये सही ऑप्शन हो सकता है। यहां रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट के बीच अंतर देखें।

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट की कीमत

रेनो काइगर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.50 से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 10.62 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। ग्राहकों को खरीदने के लिए इसमें कुल 20 वेरिएंट्स मिलते हैं। इनमें मैन्युअल ऑटोमेटिक के अलावा टर्बो इंजन विकल्प भी शामिल है। निसान मैग्नाइट SUV कार की शुरुआती कीमत 6.67 लाख है। इसकी भी टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 10.62 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। रेनो काइगर की तरह निसान मैग्नाइट में कुल 19 वेरिएंट मिलते हैं। 

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट के फीचर्स

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट फीचर्स के मामले में दोनों ही कर एक दूसरे को टक्कर देते हैं। अगर रेनो काइगर की बात करें तो इसमें 8.9 सेमी का एलईडी इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोल्ड होने वाली रियर सीट, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डीआरएल, रियर स्पॉयलर, मैनुअल एसी और हीटर, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, फ्रंट पावर विंडो और पैसेंजर एयरबैग शामिल है। वहीं दूसरी तरह निसान मैग्नाइट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एंटी रोल बार, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, टिंटेड ग्लास, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, 205 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 8.89 सेमी का एलसीडी डिस्प्ले और पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल है।

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में कौन है बेस्ट

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट दोनों ही एसयूवी में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इनमें कौन बेस्ट इसे आप अपनी पसंद के अनुसार तय कर सकते हैं। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो निसान मैग्नाइट लगभग 18.75 Kmpl का माइलेज देती है। टर्बो इंजन वेरिएंट की माइलेज 20 kmpl है। रेनो काइगर एसयूवी लगभग 18 से 19 kmpl का माइलेज देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement