Renault Kiger vs Nissan Magnite: देश में पर्सनल SUV कार की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। इसे मेंटेन करना काफी किफायती है और इसकी कीमत भी कम होती है। यही वजह है कि लोग इन कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया गया था। ये दोनों ही कारें एक दूसरे को टक्कर देती है। इनमें कई कॉमन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी 7 लाख रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं तो ये सही ऑप्शन हो सकता है। यहां रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट के बीच अंतर देखें।
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट की कीमत
रेनो काइगर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.50 से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 10.62 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। ग्राहकों को खरीदने के लिए इसमें कुल 20 वेरिएंट्स मिलते हैं। इनमें मैन्युअल ऑटोमेटिक के अलावा टर्बो इंजन विकल्प भी शामिल है। निसान मैग्नाइट SUV कार की शुरुआती कीमत 6.67 लाख है। इसकी भी टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 10.62 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। रेनो काइगर की तरह निसान मैग्नाइट में कुल 19 वेरिएंट मिलते हैं।
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट के फीचर्स
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट फीचर्स के मामले में दोनों ही कर एक दूसरे को टक्कर देते हैं। अगर रेनो काइगर की बात करें तो इसमें 8.9 सेमी का एलईडी इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोल्ड होने वाली रियर सीट, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डीआरएल, रियर स्पॉयलर, मैनुअल एसी और हीटर, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, फ्रंट पावर विंडो और पैसेंजर एयरबैग शामिल है। वहीं दूसरी तरह निसान मैग्नाइट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एंटी रोल बार, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, टिंटेड ग्लास, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, 205 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 8.89 सेमी का एलसीडी डिस्प्ले और पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल है।
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में कौन है बेस्ट
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट दोनों ही एसयूवी में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इनमें कौन बेस्ट इसे आप अपनी पसंद के अनुसार तय कर सकते हैं। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो निसान मैग्नाइट लगभग 18.75 Kmpl का माइलेज देती है। टर्बो इंजन वेरिएंट की माइलेज 20 kmpl है। रेनो काइगर एसयूवी लगभग 18 से 19 kmpl का माइलेज देती है।