Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सेकेंड हैंड कार अभी-अभी खरीदी है! तुरंत करें ये जरूरी काम, मिलेगा चैन नहीं होगी परेशानी

सेकेंड हैंड कार अभी-अभी खरीदी है! तुरंत करें ये जरूरी काम, मिलेगा चैन नहीं होगी परेशानी

पुरानी कार या सेकेंड हैंड कार खरीदने के बाद बीमा पॉलिसी अपने नाम पर करवाएं ताकि हादसे की स्थिति में आपको कवर मिल सके और कोई जुर्माना न लगे।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 14, 2025 22:46 IST, Updated : Apr 14, 2025 22:52 IST
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपने नाम करवाना बहुत जरूरी है।
Photo:FREEPIK गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपने नाम करवाना बहुत जरूरी है।

अगर आपने पुरानी कार या सेकेंड हैंड कार खरीद ली है तो इसका आप भरपूर लुत्फ ले सकें, इससे पहले आपको कुछ खास होमवर्क करने की जरूरत होती है। ऐसा करने से आपकी ये कार अपटूडेट जाएगी। कानूनी तौर पर कोई अड़चन या परेशानी खत्म हो जाएगी और टेक्निकली और मेकैनिकली आपकी कार आपका साथ देने के लिए रेडी हो जाएगी। कार खरीदने के बाद आपको कौन-कौन से जरूरी काम करने चाहिए, यहां हम इन्हीं बातों पर चर्चा करते हैं।

कार का मैकेनिकल चेकअप करवाएं

किसी भरोसेमंद मैकेनिक से खरीदी गई सेकेंड हैंड या पुरानी कार की पूरी जांच कराएं। इसमें इंजन, ब्रेक, टायर और बैटरी की स्थिति चेक कराएं। अगर कुछ खराब है तो तुरंत ठीक कराएं। हेडलाइट, इंडिकेटर और म्यूजिक सिस्टम जैसे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स भी अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं, ये भी अच्छी तरह जांच लें। इसके अलावा,  इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूइड, कूलैंट और ट्रांसमिशन फ्लूइड बदलवाएं। साथ ही, एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर और फ्यूल फिल्टर भी बदलें ताकि गाड़ी की परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहे।

गाड़ी की ओनरशिप अपने नाम कराएं

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपने नाम करवाना बहुत जरूरी है ताकि आप कानूनी रूप से उस कार के मालिक बन जाएं। इसके लिए ऑनलाइन तरीका भी है, जिसके तहत परिवहन पोर्टल (Parivahan) पर जाएं, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और ट्रैक करें। अप्रूवल मिलने के बाद नया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसका ऑफलाइन तरीका भी है। अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाएं, फॉर्म और डॉक्युमेंट सबमिट करें और फीस भरें। प्रोसेस पूरा होने पर नया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

डॉक्यूमेंट्स अच्छी तरह चेक करें

पुरानी कार खरीदने के बाद बीमा पॉलिसी अपने नाम पर करवाएं ताकि हादसे की स्थिति में आपको कवर मिल सके और कोई जुर्माना न लगे। साथ ही प्रदूषण जांच यानी PUC सर्टिफिकेट चेक करें। अगर एक्सपायर हो गया है, तो किसी ऑथोराइज्ड सेंटर से नया बनवाएं।

जरूरी सिक्योरिटी और एक्सेसरीज़ लगवाएं

 कुछ जरूरी चीजें आपके ड्राइव को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाती हैं। OLX India के मुताबिक, आपको डुप्लीकेट चाबी बनवाना चाहिए ताकि चाबी खोने पर दिक्कत न हो। जरूरी सामान जैसे टूलकिट, स्पेयर टायर, जैक रखें ताकि इमरजेंसी में काम आए। सेफ्टी के लिए स्टीयरिंग लॉक, GPS ट्रैकर और डैश कैमरा लगवाएं ताकि गाड़ी की सुरक्षा बनी रहे।

गाड़ी को साफ करें और पर्सनल टच दें

अंदर से गाड़ी को अच्छी तरह साफ और सैनिटाइज करें ताकि आपको फ्रेशनेस महसूस हो। बाहर से गाड़ी को वॉश, वैक्स और पॉलिश करें जिससे पेंट सुरक्षित रहे और गाड़ी चमकती रहे। इसके अलावा, सीट कवर, मैट और वाइपर अगर पुराने हैं तो नए लगवाएं ताकि सफर आरामदायक हो।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement