Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. FOG में गाड़ी चलाते समय भूल से भी क्या-क्या गलती नहीं करनी चाहिए? जान लें ये बातें रहेंगे सुरक्षित

FOG में गाड़ी चलाते समय भूल से भी क्या-क्या गलती नहीं करनी चाहिए? जान लें ये बातें रहेंगे सुरक्षित

एक समझदार ड्राइवर घने कोहरे की स्थिति में दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों की सुविधा का भी ध्यान रखता है। कोई भी मोड़ लेने से पहले, कम से कम 10 सेकेंड पहले इंडिकेटर ऑन कर दें। इससे आपके पीछे चल रहे वाहनों को रुकने या सुविधाजनक तरीके से स्टीयर करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 14, 2024 10:30 IST, Updated : Nov 14, 2024 10:35 IST
घने कोहरे में सड़क पर गाड़ी चलाते समय ओवरटेक न करें।
Photo:INDIA TV घने कोहरे में सड़क पर गाड़ी चलाते समय ओवरटेक न करें।

सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय आपको कई बार घने कोहरे वाली सड़कों से भी गुजरना पड़ सकता है। इस मौसम में एक ड्राइवर की जिम्मेदारी सबसे अहम हो जाती है। घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय कुल लोग कई गलतियां करते हैं जिसका खामियाजा वह खुद तो भुगतते ही हैं, सामने वालों के लिए भी मुसीबत की वजह बनते हैं। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए। आइए, यहां हम इन्हीं बातों पर चर्चा कर लेते हैं।

अपनी लेन से हटे नहीं

सामान्य स्थिति में भी अपनी लेन में चलना बेहद जरूरी है। लेन से जब-तब भटकना एक बड़ी गलती है।  चूकि आप सर्दियों के मौसम में घने फॉग में गाड़ी चलाने की परिस्थिति बन सकती है तो ऐसे में आपको अपने वाहन को हमेशा अपनी लेन में ही रखना चाहिए। अपनी लेन में ही चलने से सड़क से उतरने या किसी अन्य वाहन से टकराने का जोखिम कम हो जाता है।

अपनी कार बिना सोचे समझे पार्क न करें

घने कोहरे के दौरान जीरो विजिबिलिटी की स्थिति में अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से सड़क से उतारना बेहतर है। इसे सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और पार्किंग और हैज़र्ड लाइट चालू करना न भूलें। बिना सोचे-समझे घने फॉग में गाड़ी कहीं पर भी पार्क करने से बचें।

तेज स्पीड से गाड़ी न चलाएं

बेकाबू रफ्तार या तेज रफ्तार में कभी भी गाड़ी चलाना सही नहीं है। घने कोहरे की स्थिति में तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको लग सकता है कि थोड़ी तेज गति से गाड़ी चलाना ठीक है क्योंकि आपको लगता है कि आपके आगे कोई गाड़ी नहीं है। लेकिन आप सिर्फ परेशानी को आमंत्रित कर रहे हैं क्योंकि कोहरे की स्थिति का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। गाड़ी तेज स्पीड में रहने से आप मौके पर तेजी से एक्शन नहीं कर सकेंगे। घने कोहरे में अपने आस-पास के वातावरण का अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

हेडलाइट्स को लो बीम पर न रखना गलत

घने कोहरे की स्थिति में गाड़ी चलाते समय ड्राइवरों के लिए लाइट्स को हाई बीम पर सेट करना आम बात है। लेकिन हाई बीम वापस रिफ्लेक्ट होती है और ड्राइवर को देखने में परेशानी होती है। ध्यान रखें कि जब सड़क पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो, तो आप हेडलाइट्स को लो बीम पर सेट करें। अगर कार में फॉग लैम्प हैं, तो उन्हें भी ऑन करें।

इंडिकेटर के इस्तेमाल में न करें गलतियां

घने कोहरे के दौरान आने वाले और पीछे चल रहे गाड़ियों को सचेत करना बहुत ज़रूरी है, इसलिए अपने इंडिकेटर या पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें। एक समझदार ड्राइवर घने कोहरे की स्थिति में दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों की सुविधा का भी ध्यान रखता है। कोई भी मोड़ लेने से पहले, कम से कम 10 सेकेंड पहले इंडिकेटर ऑन कर दें। इससे आपके पीछे चल रहे वाहनों को रुकने या सुविधाजनक तरीके से स्टीयर करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

विंडशील्ड और खिड़कियों को न रखें गंदा

अगर आप गाड़ी की सफाई को लेकर लापरवाह हैं तो इससे आपको और दूसरों को घने कोहरे में परेशानी हो सकती है। इसलिए अपनी आगे और पीछे की विंडशील्ड को दाग-धब्बे से मुक्त रखें। खिड़कियां भी साफ रखें। इससे आप गाड़ी चलाते समय अपने आस-पास के वातावरण को आसानी से देख पाएंगे।

ओवरटेकिंग करना है गलत

घने कोहरे में सड़क पर गाड़ी चलाते समय ओवरटेक न करें। इससे दूसरे वाहन के चालक का ध्यान भंग हो सकता है और टक्कर हो सकती है। धैर्य रखें और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें। इसके अलावा, कार के रिफ्लेक्स को बेहतर बनाएं। कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको बिना किसी पूर्व सूचना के ब्रेक लगाने की जरूरत हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement