Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Diesel कारों का युग समाप्त! Volvo ने बनाई अपनी आखिरी डीजल कार, इस खास जगह डिस्प्ले होगी गाड़ी

Diesel कारों का युग समाप्त! Volvo ने बनाई अपनी आखिरी डीजल कार, इस खास जगह डिस्प्ले होगी गाड़ी

Volvo XC90: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो ने अपनी आखिरी डीजल XC90 प्रोडक्शन किया है। कंपनी इसके बाद कोई डीजल गाड़ी नहीं बनाएगी। इस कार को वोल्वो म्यूजियम में रखा जाएगा।

Written By: Abhinav Shalya
Published : Mar 27, 2024 21:35 IST, Updated : Mar 27, 2024 21:35 IST
Volvo XC90
Photo:VOLVO Volvo XC90

डीजल गाड़ियों का दौर अब समाप्ति की ओर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो ने इस हफ्ते अपनी आखिरी डीजल कार का प्रोडक्शन किया। अब इसके बाद कंपनी कभी भी डीजल गाड़ी का प्रोडक्शन नहीं करेगी। कंपनी द्वारा ये कदम 2030 तक पूरी तरह से पेट्रोलियम से चलने वाले वाहनों से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक पर जाने के तहत उठाया गया है। 

XC90 थी कंपनी की आखिरी डीजल गाड़ी 

कंपनी की ओर से आखिरी डीजल गाड़ी के रूप में XC90 का प्रोडक्शन किया गया। ये कार कंपनी के स्वीडन स्थित टॉर्सलैंडा प्लांट में तैयार की थी।  XC90 एक लग्जरी एसयूवी सेंगमेंट की कार है। फिलहाल ये कार पेट्रोल वर्जन में दुनिया के सभी बड़े देशों में उपलब्ध है। 

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अब डीजल गाड़ियों को अलविदा कहने का समय आ गया है। एक समय डीजल गाड़ियां हमारी सेल्स का मुख्य हिस्सा थी। लेकिन आज के समय में ट्रेंड बदल गया है और कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर हैं और कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए हाइब्रिड के साथ एक फुली इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो तैयार कर रही है। आगे कहा कि कंपनी की ग्लोबल सेल्स का 34 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कारों से आ रहा है। यही भविष्य है। 

म्यूजियम में रखी जाएगी गाड़ी 

XC90 वोल्वो कंपनी के लिए काफी खास कार है। चीनी कंपनी Geely की ओर से 2010 में वोल्वो को खरीदने के बाद 2014 में इसी कार के कारण कंपनी का कमबैक ग्लोबल बाजारों में हुआ था। Volvo XC90 कार के आखिरी डीजल प्रोडक्शन यूनिट को अगले महीने गोथेनबर्ग में खुलने वाले वोल्वो संग्रहालय में रखा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement