Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. छोड़िये UP या DL वाली नंबर प्लेट, अब पुरानी कार बाइक को भी मिलेगा BH सीरीज वाला नंबर, यूं करें अप्लाई

छोड़िये UP या DL वाली नंबर प्लेट, अब पुरानी कार बाइक को भी मिलेगा BH सीरीज वाला नंबर, यूं करें अप्लाई

BH श्रृंखला के तहत सबसे अधिक 13,625 वाहनों का पंजीकरण महाराष्ट्र में हुआ है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 5,698 और राजस्थान में 5,615 वाहनों का पंजीकरण बीएच श्रृंखला के तहत हुआ है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 16, 2022 15:52 IST, Updated : Dec 16, 2022 15:52 IST
Bharat Series
Photo:FILE Bharat Series

अगर आप नौकरीपेशा हैं और विभिन्न राज्यों में आपकी पोस्टिंग होती रहती है तो आपके लिए एक बड़ा झंझट खत्म हो गया है। अब आपको हर पोस्टिंग पर उस राज्य के आरटीओ से नया रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप भारत सीरीज (BH) की नंबर प्लेट लगाकर इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पुराने वाहन पंजीकरणों को भारत श्रृंखला (BH) के नंबरों में बदलने की अनुमति दे दी है। अभी तक केवल नए वाहनों को ही बीएच श्रृंखला के निशान या चिह्न का विकल्प चुनने की इजाजत थी। 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि BH श्रृंखला पंजीकरण चिह्न नियमों के क्रियान्वयन के दौरान BH श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए कई प्रतिवेदन मिले हैं। यह कदम बीएच श्रृंखला के दायरे को व्यापक बनाने के उपायों के तहत उठाया गया है। 

पुराने वालों पर भी लागू होगा नियम 

बयान के मुताबिक ‘‘जिन वाहनों पर अभी सामान्य पंजीकरण चिह्न मौजूद है, उनको बीएच श्रृंखला पंजीकरण चिह्न में बदला जा सकता है। इसके लिए जरूरी कर का भुगतान करना होगा।’’ मंत्रालय ने नागरिकों की सुगमता के लिए नियम 48 में संशोधन का भी प्रस्ताव किया है। इससे बीएच श्रृंखला के लिए आवेदन निवास या कार्यस्थल पर जमा करने की सुविधा मिलेगी।

प्राइवेट जॉब वालों को भी मिलेगी सुविधा

इसमें यह भी कहा गया है कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा दिए जाने वाले कार्यशील प्रमाणपत्र का दुरुपयोग रोकने के लिए इसे और सशक्त किया गया है। राज्यों के बीच निजी वाहनों के निर्बाध स्थानांतरण के लिए सड़क मंत्रालय ने सितंबर 2021 में नए वाहनों के लिए नए पंजीकरण चिह्न के तौर पर भारत श्रृंखला की शुरुआत की थी। इस बारे में सरकार ने एक नई वाहन पंजीकरण व्यवस्था की घोषणा की थी। 

वाहन मालिकों को मिलेगी राहत 

वाहन मालिकों को एक राज्य/संघ शासित प्रदेश से दूसरे में स्थानांतिरत होने पर दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीएच श्रृंखला के तहत अभी 49,600 से अधिक वाहनों का पंजीकरण हुआ है। बीएच श्रृंखला के तहत सबसे अधिक 13,625 वाहनों का पंजीकरण महाराष्ट्र में हुआ है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 5,698 और राजस्थान में 5,615 वाहनों का पंजीकरण बीएच श्रृंखला के तहत हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement