Electric Bike निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपनी ई-बाइक Ultraviolette F77 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ई-बाइक सिंगल चार्ज (एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने) पर 307 किमी की दूरी तय करगी। हालांकि, इसकी कीमत आपको ज्यादा लग सकती है। इस ई-बाइक को खरीदने के लिए आापको 3.8 लाख रुपये (Ex. Showroom) चुकाना होगा। F77 की डिलीवरी जनवरी, 2023 में बेंगलुरु में शुरू होगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में किया जाएगा। यह बाइक तीन कलर: एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में मिलेगी। इस बाइक में 10.3 kWh लिथियम आयन बैटरी लगा जो इसमें 95 Nm का पीक टॉर्क और 29 kW (38.9 HP) का पीक पावर पैदा करता है। स्पेशल एडिशन की बाइक आफ्टरबर्नर येलो और मेटोर ग्रे रंग में उपलब्ध होंगे। यह 30.2 kW (40.5 HP) की पीक पावर और 100 Nm के पीक टॉर्क के साथ आएगी जिसकी 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड होगी। यह बाइक 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।