Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. UBER टैक्सी यूजर्स के लिए लाया ये गजब का ऑफर, मिलेंगे शानदार बेनिफिट, जानें पूरी बात

UBER टैक्सी यूजर्स के लिए लाया ये गजब का ऑफर, मिलेंगे शानदार बेनिफिट, जानें पूरी बात

मेम्बरशिरप प्रोग्राम उबरगो, प्रीमियर, एक्सएल, रिजर्व, ऑटो, मोटो, इंटरसिटी, रेंटल, शटल और पैकेज सहित सभी उबर राइड विकल्पों पर उपलब्ध है। इस वजह से यह यात्रा प्राथमिकताओं की एक विस्तृत शृंखला के लिए सुलभ हो जाता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 28, 2024 6:51 IST, Updated : Nov 28, 2024 7:08 IST
उबर वन के मेंबर को उबर क्रेडिट भी मिलता है जो प्रति ट्रिप 150 रुपये तक सीमित है।
Photo:FILE उबर वन के मेंबर को उबर क्रेडिट भी मिलता है जो प्रति ट्रिप 150 रुपये तक सीमित है।

ऐप आधारित टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने भारत में अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास मेम्बरशिरप ऑफर UBER one पेश किया है। कंपनी की इस पहल का मकसद देश भर में लाखों सवारियों को बचत और लाभ पहुंचाना है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, राइड-हेलिंग ऐप उबर ने कहा कि उबरवन बचत, लाभ और उच्चतम रेटिंग वाले ड्राइवरों तक तरजीही पहुंच प्रदान करता है। भारत में उबर वन मेम्बरशिरप प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि गुणवत्ता और विश्वसनीयता को प्राथमिकता देकर, सदस्य हर बार उबर के साथ सवारी करते समय बेहतर अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होगी।

उबर वन मेम्बरशिरप के लिए चार्ज कितना

खबर के मुताबिक, उबर वन खास तौर से सदस्यों के लिए प्रीमियम, 24 घंटे ग्राहक सहायता प्रदान करता है, उबर ने कहा कि यह समर्पित सहायता टीम किसी भी समस्या का त्वरित और कुशल समाधान सुनिश्चित करती है, जिससे सवारियों के लिए समग्र अनुभव बेहतर होता है। उबर वन मेम्बरशिरप दो योजनाओं में उपलब्ध है। एक 149 रुपये प्रति माह और दूसरा 1499 रुपये सालाना।


मेम्बरशिरप प्रोग्राम उबरगो, प्रीमियर, एक्सएल, रिजर्व, ऑटो, मोटो, इंटरसिटी, रेंटल, शटल और पैकेज सहित सभी उबर राइड विकल्पों पर उपलब्ध है। इस वजह से यह यात्रा प्राथमिकताओं की एक विस्तृत शृंखला के लिए सुलभ हो जाता है।

जान लीजिए ये बात

उबर वन के मेंबर को उबर क्रेडिट भी मिलता है जो प्रति ट्रिप 150 रुपये तक सीमित है। कैंसिलेशन की परमिशन सिर्फ सालाना स्कीम पर ही दी जाती है। एक बार कैंसिलेशन के बाद, यूजर्स या राइडर्स को अपनी यात्राओं या दूसरी मेम्बरशिप बेनिफिट पर उबर वन क्रेडिट तक एक्सेस नहीं मिलेगी। बता दें, उबर वन अपने यूजर्स के लिए उबर क्रेडिट और जोमैटो गोल्ड जैसे फ्री मेम्बरशिप लाभ प्रदान कर रहा है। उबर की कई अलग-अलग सेवाओं पर लागू, जिसमें चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन और दो पहिया वाहन शामिल हैं। इन क्रेडिट को भविष्य की यात्राओं पर रिडीम किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement