Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नवंबर में त्योहारी सीजन और शादियों से बढ़ी टू-व्हीलर की मांग, कारों की ​बिक्री इतनी फीसदी घटी

नवंबर में त्योहारी सीजन और शादियों से बढ़ी टू-व्हीलर की मांग, कारों की ​बिक्री इतनी फीसदी घटी

नवंबर महीने में त्योहारी और शादियों के कारण टू-व्हीलर की बिक्री तो बढ़ी लेकिन कारों की मांग में सुधार देखने को नहीं मिला। इसके चलते कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 09, 2024 12:34 IST, Updated : Dec 09, 2024 12:35 IST
Scooter
Photo:PTI स्कूटर

त्योहारी सीजन और शादियों के चलते नवंबर महीने में देश में टू-व्हीलर की अच्छी मांग रही। इसके चलते दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर में 11.21 प्रतिशत बढ़कर 32,08,719 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 28,85,317 यूनिट थी। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन फाडा की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 15.8 प्रतिशत बढ़कर 26,15,953 यूनिट रही थी, जबकि नवंबर 2023 में यह 22,58,970 यूनिट थी। यानी सालाना दर पर भी नवंबर में टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ी है। 

कारों की ​बिक्री में गिरावट 

एक ओर टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ी है तो वहीं, दूसरी ओर कारों  (Passenger vehicles PV) की मांग में 13.72 प्रतिशत की गिरावट नवंबर महीने में दर्ज की गई। कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 3,21,943 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 3,73,140 यूनिट थी। इसकी वजह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के सामने पेश हो रहीं विभिन्न चुनौतियां रहीं। फाडा के अध्यक्ष सी.एस.विग्नेश्वर ने कहा, नवंबर की शुरूआत में उम्मीद थी कि इसकी गति पहली जैसी रहेगी, खासकर शादी ब्याह की वजह से लेकिन डीलरों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि इस खंड ने उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, हालांकि ग्रामीण बाजारों से कुछ समर्थन मिला, मुख्य रूप से दोपहिया वाहन श्रेणी में लेकिन विवाह संबंधी बिक्री धीमी रही। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पर उन्होंने कहा, कमजोर बाजार भावना, सीमित उत्पाद विविधता और अपर्याप्त पेशकश के साथ-साथ त्योहारी मांग के अक्टूबर में स्थानांतरित होने से स्थिति ओर जटिल हो गई।

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी घटी 

फाडा के अनुसार, कमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री नवंबर में 6.08 प्रतिशत घटकर 81,967 यूनिट रही जबकि नवंबर 2023 में 87,272 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 4.23 प्रतिशत बढ़कर 1,08,337 यूनिट हो गई जो एक साल पहले इसी महीने में 1,03,939 इकाई थी। बयान में कहा गया, खरीफ की अच्छी फसल की संभावना से खाद्य महंगाई में कमी आने की संभावना है, जिससे व्यापक वृहद आर्थिक माहौल में सुधार होने की उम्मीद है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले महीनों में उपभोक्ता भावना को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि, डीलरों की प्रतिक्रिया के अनुसार दिसंबर के बाजार में माहौल मिलाजुला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement