Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अर्थव्यवस्था में सुस्ती से टूटी टू व्हीलर कंपनियों की कमर, बुलेट हीरो से लेकर होंडा की सेल 30% तक घटी

अर्थव्यवस्था में सुस्ती से टूटी टू व्हीलर कंपनियों की कमर, बुलेट हीरो से लेकर होंडा की सेल 30% तक घटी

इस महीने देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो को देखें या फिर होंडा या रॉयल एन्फील्ड को, हर कंपनी ने बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 02, 2022 17:53 IST
Hero- India TV Paisa
Photo:FILE

Hero

भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग के लिए बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के कारण बीते कई साल से वाहन उद्योग परेशान है। वहीं पहले कोविड और फिर चिप संकट ने इंडस्ट्री की कमर तोड़ रखी है। फरवरी महीने में वाहन उद्योग के आंकड़े बेहद निराश करने वाले हैं। इस महीने देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो को देखें या फिर होंडा या रॉयल एन्फील्ड को, हर कंपनी ने बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है। 

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 29 प्रतिशत घटी 

हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री फरवरी 2022 में 29 प्रतिशत घटकर 3,58,254 इकाई रही। हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 5,05,467 इकाइयां बेची थी। कंपनी की घरेलू बिक्री भी फरवरी 2022 के दौरान 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाई थी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,38,454 मोटरसाइकल बेचीं जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 4,63,723 इकाइयां बेची थी। 

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री भी 29 प्रतिशत घटी

दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री फरवरी 2022 में 29 प्रतिशत घटकर 3,12,621 इकाई रही। होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने फरवरी 2021 में कुल 4,42,696 वाहन बेचे थे। कंपनी की घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31 प्रतिशत घटकर 2,85,677 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,11,622 इकाई थी। वही होंडा मोटरसाइकिल ने फरवरी 2022 के दौरान 26,944 इकाइयों का निर्यात किया। 

बजाज ऑटो की बिक्री 16 फीसदी घटी

वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री फरवरी में 16 फीसदी गिरकर 3,16,020 इकाई रह गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में 3,75,017 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने घरेलू स्तर पर बिक्री 32 फीसदी घटकर 1,12,747 इकाई रही। दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री 16 फीसदी गिरकर 2,79,337 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 3,32,563 इकाई थी। व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री 14 फीसदी गिरकर 36,683 इकाई रही जो पिछले महीने समान अवधि में 42,454 इकाई थी। 

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 15 प्रतिशत घटी

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत घटकर 59,160 इकाई रह गई। कंपनी आयशर मोटर्स का हिस्सा है। रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि उसने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कुल 69,659 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। कंपनी की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 के दौरान 20 प्रतिशत घटकर 52,135 इकाई रही। यह फरवरी 2021 में 65,114 इकाई थी। इसके अलावा कंपनी का निर्यात पिछले महीने के दौरान बढ़कर 7,025 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,545 इकाई था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement