Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra की गाड़ियों की जबरदस्त मांग, ऑडी इंडिया की बिक्री 27% घटी, जानें बजाज और एमजी का हाल

Mahindra की गाड़ियों की जबरदस्त मांग, ऑडी इंडिया की बिक्री 27% घटी, जानें बजाज और एमजी का हाल

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की दिसंबर 2024 में बिक्री सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 7,516 इकाई हो गयी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 01, 2025 13:46 IST, Updated : Jan 01, 2025 13:46 IST
Mahindra Thar
Photo:PTI महिंद्रा थार

महिंद्रा की गाड़ियों की जबरदस्त मांग दिसंबर महीने में भी बनी रही। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 के महीने में उसकी कुल ऑटो बिक्री 69768 वाहन रही, जो निर्यात सहित 16% की वृद्धि है।  महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 41424 वाहन बेचे, जो 18% की वृद्धि है और कुल मिलाकर, निर्यात सहित 42958 वाहन बेचे। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 19502 रही। M&M के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा के अनुसार, हमने दिसंबर में 41424 एसयूवी, 18% की वृद्धि और 69768 कुल वाहन, 16% की वृद्धि बेची। साल का अंत शानदार रहा, क्योंकि हम ऑटो सेक्टर के भीतर डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (DJSI) वर्ल्ड लीडर का दर्जा हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय ऑटो कंपनी बन गए। 

ऑडी इंडिया की बिक्री घटी 

जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने बुधवार को बताया कि आपूर्ति श्रृंखला संबंधी समस्याओं के कारण 2024 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 26.6 प्रतिशत घटकर 5,816 इकाई रह गयी। कंपनी ने 2023 में 7,931 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बयान में कहा कि 2024 की पहली छमाही ऑडी इंडिया के लिए आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां लेकर आई। इसके बावजूद उत्पादों की निरंतर मांग हमारे ग्राहकों के ब्रांड पर अटूट विश्वास को दर्शाती है। 2024 की दूसरी छमाही में बेहतर आपूर्ति के साथ 2024 की तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में हमारी मात्रा में 36 प्रतिशत का सुधार हुआ। उन्होंने 2025 के परिदृश्य पर कहा कि चौथी तिमाही में 2024 को मजबूती से समाप्त करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि आगे बिक्री में वृद्धि होगी।

एमजी मोटर इंडिया की बिक्री उछली 

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की दिसंबर 2024 में बिक्री सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 7,516 इकाई हो गयी। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा, कंपनी ने दिसंबर में अपनी अब तक की सर्वाधिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री दर्ज की। एनईवी (नए ऊर्जा वाहन) की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही, जिसमें क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन विंडसर की केवल 3,785 इकाइयां शामिल हैं। 

बजाज ऑटो की दिसंबर में बिक्री घटी 

बजाज ऑटो की दिसंबर 2024 में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,23,125 इकाई रह गई। मोटर वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 3,26,806 इकाइयां बेची थीं। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 2,72,173 इकाई रही, जो 2023 दिसंबर की 2,83,001 इकाइयों से चार प्रतिशत कम है। कंपनी ने कहा, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 1,28,335 इकाई रही, जबकि 2023 दिसंबर में यह 1,58,370 इकाई थी। दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 1,43,838 इकाई रहा, जो दिसंबर 2023 की 1,24,631 इकाई से 15 प्रतिशत अधिक है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement