ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपोसेंटर में होगा। इसमें 75 से ज्यादा नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे। देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को इसमें जनता के सामने रखेंगी। ऑटो एक्सपो में कई वीवीआईपी, कैबिनेट मंत्रियों के आने की भी संभावना है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ताकि 11 से लेकर 18 जनवरी तक किसी तरीके से वाहनों को परेशानी ना हो और लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े। जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।
एनएच-24 से होकर आने वाले ये विकल्प चुनें
गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे। आगरा, मथुरा आदि से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाला यातायात जीरो प्वाईंट से गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाला यातायात सिरसा गोलचक्कर, कस्बा कासना, होंडा सीएल चौक, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर एक्सपो मार्ट से सिरसा गोलचक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
हिन्डन कट से सर्विस रोड का प्रयोग
एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहन चालक हिन्डन कट से सर्विस रोड का प्रयोग कर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे। कार्यक्रम समाप्ति पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जाने वाले वाहन चालक बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग से एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा, संस्कृति मंत्रालय तिराहा से सर्विस रोड का प्रयोग कर हिन्डन कट, सफीपुर अंडरपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
स्टेलर जिमखाना जाने वाले वाहन चालक अंसल प्लाजा की ओर से सर्विस लेन लेकर तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से अंडरपास की ओर जाकर सर्विस लेन होकर जा सकेंगे। एक्सपो मार्ट कार्यक्रम में आने वाले वाहनों हेतु आयोजक द्वारा जारी वाहन पास धारक निर्धारित गेट से ही प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी/वीआईपी वाहनों की पार्किं ग व्यवस्था एक्सपो मार्ट परिसर में रहेगी। एग्जीबिटर/मीडिया/सामान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बड़ा गोलचक्कर में की गयी है। सभी अपने वाहन निर्धारित जगह पर खड़े कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे। ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट के आस-पास भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्ध रहेगा। वाहनों के मार्ग पर खराब/खड़े होने की स्थिति में उपलब्ध क्रेनों से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।