दोस्तों के साथ पार्टी करने जाना हो या फैमिली के साथ ट्रिप की प्लानिंग हो। कॉम्पैक्ट या हैचबैक कारें कभी अच्छा विकल्प नहीं मानी जाती हैं। अगर आपकी फैमिली में भी ज्यादा सदस्य हैं तो निसंदेह आपको एक 7-8 सीटर एसयूवी या एमवीपी लेनी चाहिए। और बात जब एसयूवी-एमवीपी कारों की आती है तो Toyota Innova Hycross और Mahindra Marazzo का नाम सबसे अच्छे विकल्पों में गिना जाता है। आइए आज आपको इन दोनों ही कारों की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
जापान की कार कंपनी टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कुछ दिन पहले ही टोयोटा ने हाईक्रॉस का नया अवतार लॉन्च किया था। यह 7 और 8 सीटर कार पांच वैरिएंट्स में आती है। 8 सीट वाली एमवीपी की कीमत करीब साढ़े 30 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) होती है। जबकि इसका टॉप मॉडल करीब 24 लाख रुपये में बिकता है। इस एमवीपी में 4 सिलेंडरों वाला 1987 सीसी का ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन दिया गया है। एमवीपी का इंजन लगभग 16 किलोमीटर की माइलेज देती है।
महिंद्रा मराजो
स्वदेशी कंपनी महिंद्री की मराजो जापानी कंपनी की हाईक्रॉस को कड़ी टक्कर देती है। अगर आप एक 8 सीटर एमवीपी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। महिंद्रा मराजो के तीन वैरिएंट आते हैं और तीनों ही वैरिएंट में आठ सीटों का विकल्प मिलता है। फ्रंट सीट पर दो और बाकी छह सीटों की व्यवस्था पीछे की गई है। इस एमवीपी की शुरुआती कीमत करीब 13.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसका टॉप मॉडल लगभग 16 लाख रुपये में मिल जाता है। महिंद्रा मराजो में 1497 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। यह एमवीपी एक लीटर डीजल में करीब 17 किलोमीटर की माइलेज देती है। कार में पीछ की तरफ एक पर्याप्त बूट स्पेस भी दिया गया है।