Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 6 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई यह दमदार SUV, फीचर और पावर जान झूम जाएंगे

6 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई यह दमदार SUV, फीचर और पावर जान झूम जाएंगे

नई निसान मैग्नाइट 11 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें 6 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: October 05, 2024 15:39 IST
New Nissan Magnite- India TV Paisa
Photo:FILE नई निसान मैग्नाइट

निसान मोटर इंडिया ने नई निसान मैग्नाइट को बोल्ड, बेहतर इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। New Nissan Magnite को 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई निसान मैग्नाइट पहले ज्यादा बोल्ड और आकर्षक लगती है। नई मैग्नाइट में स्टाइल टर्न इंडिकेटर के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, 3डी ग्रेडिएंट "हनीकॉम्ब" पैटर्न के साथ बेस्ट-इन-क्लास एलईडी टेललैंप और मैग्नाइट की सिग्नेचर एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दिया गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में आगे की तरफ एक नई फ़्लोटिंग अपलिफ्टेड स्किड प्लेट, बड़ी और बोल्ड नई आकर्षक ग्रिल, बिल्कुल नया डुअल टोन R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल (50 किलोग्राम क्षमता) और बेस्ट-इन-क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे एक अलग डिजाइन अपील देता है। नई निसान मैग्नाइट 11 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें 6 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन है। 

नई निसान मैग्नाइट में क्या है खास?

  • नई निसान मैग्नाइट नए प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ 20+ फीचर के साथ लॉन्च हुई है। 
  • नई मैग्नाइट और अब बोल्ड डिजाइन के साथ आई है। इसमें दमदार “हनीकॉम्ब” ग्रिल, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, शार्प लेदरेट फिनिश के साथ ज्यादा प्रीमियम अपील करता है। 
  • नई मैग्नाइट में रिमोट इंजन स्टार्ट, निसान अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM) और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। 
  • नई निसान मैग्नाइट 4 पावरट्रेन विकल्पों में 18 वैरिएंट में उपलब्ध है: 1.0L पेट्रोल MT और EZ-शिफ्ट और 1.0L टर्बो पेट्रोल MT और CVT। 

शानदार इंटीरियर

नई निसान मैग्नाइट में शानदार इंटीरियर मिलता है। फर्स्ट-इन-सेगमेंट में 360 लेदर पैक के साथ- जिसमें ब्राउनिश ऑरेंज लेदरेट रैप्ड डैशबोर्ड, "हनीकॉम्ब" क्विल्टिंग पैटर्न के साथ लेदरेट सीट, लेदरेट ऑल डोर ट्रिम, पार्किंग ब्रेक लीवर, स्टीयरिंग और फ्रंट आर्मरेस्ट शामिल हैं। नई निसान मैग्नाइट में बड़ा केबिन स्टोरेज, बेहतर सीट कम्फर्ट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट के साथ 336L से 540L तक बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा रियर नी रूम, हाई कमांड ड्राइविंग पोजिशन, बेस्ट-इन-क्लास फ्रंट सीट कपल डिस्टेंस, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी इसमें दिया गया है। इसमें आपको 60 मीटर रेंज के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट चाबी, वॉक अवे लॉक (WAL) और एप्रोच अनलॉक (AUL) फ़ंक्शन भी मिल जाता है। इलेक्ट्रॉनिक बेज़ल-लेस ऑटो डिमिंग IRVM, LED हेडलैंप, LED टेललैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट, LED इंडिकेटर और LED फ्रंट फॉग लैंप सहित फुल LED एक्सटीरियर पैक भी ऑफर किया गया है। नए मॉडल में अराउंड व्यू मॉनिटर, डार्क थीम के साथ 17.78 सेमी फुल डिजिटल एडवांस्ड मल्टी-फंक्शनल क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग 20.32 सेमी (8) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ARKAMYS द्वारा 3D साउंड और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। 

इंजन और पावर 

नई निसान मैग्नाइट स्पोर्टी और फन-टू-ड्राइव पावरट्रेन अनुभव प्रदान करती है। इसमें HRA0 1.0 टर्बो जो (20Kmpl) शानदार माइलेज देता है। HRA0 1.0-लीटर टर्बो इंजन 5 स्पीड और X-TRONIC CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इसमें मिलता है। नई निसान मैग्नाइट का एक मॉडल B4D 1.0-लीटर के साथ भी आएगी जो मैनुअल या EZ-शिफ्ट (AMT) विकल्प के साथ 6 एयरबैग (2 फ्रंट एयरबैग/2 साइड एयरबैग/2 कर्टेन एयरबैग), वाहन डायनेमिक कंट्रोल (वीडीसी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएएस), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (एचबीए), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement