Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पेट्रोल स्कूटर्स से सस्ता मिल रहा ये EV Scooter, कंपनी ने कीमत 18,000 रुपये तक घटाई

पेट्रोल स्कूटर्स से सस्ता मिल रहा ये EV Scooter, कंपनी ने कीमत 18,000 रुपये तक घटाई

ओकाया ईवी लिथियम आयरन फॉस्फेटद्ध बैटरी से लैस हैंए जिसे भारतीय मौसम की स्थिति के लिए सुरक्षित तकनीक माना जाता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 12, 2024 13:22 IST, Updated : Feb 12, 2024 13:31 IST
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Photo:FILE ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह स्कूटर की कीमत में लगातार कमी है। अब हालात ये होंगे कि कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर से सस्ते हो गए हैं। इसी कड़ी में इलेक्ट्रि स्कूटर बनाने वाली कंपनी, ओकाया ईवी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों की कीमतों में बड़ी कमी की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 18,000 रुपये तक की कमी की है। इसका लाभ ग्राहक 29 फरवरी 2024 तक ले पाएंगे। ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल अब 74,899 रुपये से शुरू होते हैं। फास्ट F4, अब ₹1,37,990 से ₹1,19,990 पर उपलब्ध है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 से 160 किलोमीटर की दूरी तय करती है। 

कीमत 29 फरवरी 2024 तक वैध है:- 

  • फास्ट एफ4: अब कीमत ₹1,19,990 (एक्स-शोरूम), पहले कीमत ₹1,37,990 
  • फास्ट F3: कीमत ₹1,09,990 (एक्स-शोरूम), जो पहले ₹1,24,990 थी।
  • मोटोफास्ट: पिछले ₹1,41,999 से कम होकर ₹1,28,999 (एक्स-शोरूम) में है। 

इसलिए कीमत में की गई कटौती

ओकाया ईवी लिथियम आयरन फॉस्फेटद्ध बैटरी से लैस हैंए जिसे भारतीय मौसम की स्थिति के लिए सुरक्षित तकनीक माना जाता है। केवल कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां एलएफपी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही हैं, जो एनएमसी बैटरियों की तुलना में लंबी उम्र का दावा करती है। एलएफपी बैटरियां अत्यधिक सुरक्षित हैंए उच्च तापमान वाले भारतीय मौसम की स्थिति में अच्छी तरह से काम कर सकती हैं और बेहतर डिस्चार्ज और चार्ज दक्षता प्रदर्शित कर सकती हैं। घोषणा पर टिप्पणी करते हुएए ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक डॉ. अंशुल गुप्ता ने कहा कि हमने पूरी रेंज में कीमतें काफी कम कर दी हैं। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य ईवी मूल्य निर्धारण के संबंध में ग्राहकों की किसी भी चिंता को कम करना है। इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement