Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नई मारुति सुजुकी डिजायर को क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार, आप भी रह जाएंगे हैरान

नई मारुति सुजुकी डिजायर को क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार, आप भी रह जाएंगे हैरान

मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन की मैनुअल डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 08, 2024 17:07 IST
बच्चों की सुरक्षा के लिए कार को मिले इतने स्टार- India TV Paisa
Photo:GNCAP बच्चों की सुरक्षा के लिए कार को मिले इतने स्टार

Maruti Suzuki Dzire 2024 Crash Test Ratings: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी डिजायर का नया मॉडल 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। नई जनरेशन की इस डिजायर को लेकर खरीदारों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। लॉन्च से पहले 2024 मॉडल की ये मारुति सुजुकी डिजायर आज क्रैश टेस्ट में भी पास हो गई। आमतौर पर मारुति सुजुकी की गाड़ियां कई तरह की बातों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। कंपनी की गाड़ियां सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर ने तो क्रैश टेस्ट में कमाल ही कर दिया।

नई मारुति सुजुकी डिजायर को क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार

NCAP के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। जबकि चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी को 4 स्टार मिले हैं। बताते चलें कि नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी NCAP के क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले थे। एनसीएपी के क्रैश टेस्ट से इतना तो साफ हो गया है कि मारुति सुजुकी अब सिर्फ माइलेज और सस्ते मेनटेनेंस पर ही नहीं बल्कि सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी पर भी काफी काम कर रहा है।

1 लीटर फ्यूल में कितना माइलेज देगी मारुति की नई डिजायर

मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन की मैनुअल डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है। हमेशा की तरह, इस बार भी मारुति सुजुकी की नई डिजायर LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ नाम के अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। जहां एलएक्सआई बेस वैरिएंट होगा तो जेडएएक्सआई प्लस इसका टॉप मॉडल होगा। बताते चलें कि मारुति सुजुकी की डिजायर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी बड़े लेवल पर इस्तेमाल होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement