Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक ‘द मोटर शो’ का आयोजन होगा, Tata, मारुति, महिंद्रा समेत ये 34 कंपनियां लेंगी हिस्सा

भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक ‘द मोटर शो’ का आयोजन होगा, Tata, मारुति, महिंद्रा समेत ये 34 कंपनियां लेंगी हिस्सा

दोपहिया वाहन खंड में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 15, 2024 14:08 IST, Updated : Dec 15, 2024 14:09 IST
Auto Expo
Photo:PTI ऑटो एक्सपो

नई गाड़ियों की देखने की हसरत रहने वाले कार प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने भारत मंडपम में गाड़ियों का मेला लगेगा। आपको बता दें कि एक्मा और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ साझेदारी में वाहन विनिर्माताओं का संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) भारत मंडपम में 17-22 जनवरी तक ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के तत्वावधान में वाहन प्रदर्शनी के 17वें संस्करण ‘द मोटर शो’ का आयोजन करेगा। ऑटो एक्सपो के आगामी संस्करण में 34 वाहन विनिर्माता भाग लेंगे, जो 1986 में इस प्रमुख आयोजन के पहले संस्करण के बाद से अबतक प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या होगी। 

ये ऑटो कंपनियां ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेंगी

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि इस प्रदर्शनी में लगभग 34 वाहन विनिर्माता भाग लेंगे और विभिन्न पावरट्रेन से संबंधित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह इस आयोजन के इतिहास में अबतक की सबसे अधिक भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाली वाहन कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी जैसी लक्जरी कार विनिर्माता कंपनियां भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। दोपहिया वाहन खंड में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी। इसी तरह, वोल्वो आयशर कमर्शियल वेहिकल्स, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगी।

ईवी कंपनियां भी इस बार हिस्सा ले रही

मेनन ने कहा कि एथर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी कुछ शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनियां भी इस बार वाहन प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 अगले साल 17 से 22 जनवरी तक भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक साथ आयोजित किया जाएगा। वाहन प्रदर्शनी का पिछला संस्करण 11-18 जनवरी, 2023 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया था। पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इस साल एक से तीन फरवरी तक आयोजित किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement