स्वदेशी कार सुरक्षा रेटिंग प्रोग्राम भारत-एनकैप के तहत फाइव स्टार रेटिंग पाने वाली पहली दो गाड़ियों में टाटा मोटर्स की कार टाटा सफारी और टाटा हैरियर अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। टाटा मोटर्स ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, सरकार ने अगस्त में भारतीय स्टैंडर्ड के मुताबिक गाड़ियों की सेफ्टी सिस्टम को आंकने के लिए भारत-एनकैप प्रोग्राम शुरू किया था। इस प्रोग्राम को उच्चतम वैश्विक सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार किया गया है।
एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में फाइव स्टार
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने एक बयान में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से सफारी और हैरियर मॉडल को एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग मिलने की जानकारी दी। बयान के मुताबिक, गडकरी ने भारत-एनकैप ट्रायल के दौरान अधिकतम सुरक्षा रेटिंग पाने के लिए टाटा मोटर्स की तारीफ की। खबर के मुताबिक, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी के दो गाड़ियों को भारत-एनकैप से फाइव स्टार रेटिंग मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई।
ग्लोबल एनसीएपी ने पहले ही दे रखी है इतनी रेटिंग
कारों की क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी ने भी साल 2023 में किए टेस्ट में 5 डोर वाली एसयूवी टाटा सफारी को एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में फाइव स्टार दी है। ग्लोबल एनसीएपी का कहना था कि टाटा सफारी और हैरियर ने हमारे परीक्षण में अब तक वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए उच्चतम वैश्विक NCAP स्कोर हासिल किया है। सफ़ारी और हैरियर एक ही वाहन प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित हैं। सफ़ारी में अधिकतम सात यात्रियों की क्षमता है जबकि हैरियर में अधिकतम पांच यात्रियों की क्षमता है। दोनों मॉडल मानक के रूप में छह एयरबैग और ईएससी से लैस हैं।