त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की कीमत में कमी करने के बाद आज इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम घटाने का भी ऐलान किया है। आपको बता दें कि टाटा माटर्स ने Tiago.ev, Punch.ev और Nexon.ev की कीमतों में कमी की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Nexon.ev की कीमतों में ₹3 लाख और Punch.ev की कीमत में ₹1.20 लाख तक की कटौती की गई है। इसके साथ ही कंपनी के ग्राहक देश भर में 5,500 से ज़्यादा टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट से 6 महीने की निःशुल्क चार्जिंग का आनंद ले सकते हैं। त्यौहारी ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध है।
ईवी से मिलेगी भारत की ऑटो इंडस्ट्री को रफ्तार
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत की घरेलू ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री वित्त वर्ष 24 में 20 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2047 तक 1.6 ट्रिलियन डॉलर ( 134 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है। ऑटो इंडस्ट्री के तेजी से बढ़ने की वजह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चलन में इजाफा बताया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस में इन-स्पेस के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि देश में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री तेज वृद्धि के लिए तैयार है और 2047 तक 32 ट्रिलियन के जीडीपी लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। गोयनका ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का योगदान 2047 तक 1.6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री की जीडीपी में हिस्सेदारी मौजूदा 6.8 प्रतिशत से अधिक होगी, क्योंकि पिछले दो दशक से ऑटो इंडस्ट्री करीब 17 प्रतिशत के सीएजीआर से लगातार बढ़ रही है।
Evfy ने दिल्ली-NCR में खोला पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव समाधान देने वाली कंपनी Evfy ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-NCR में खोला है। आपको बता दें कि यह चार्जिंग स्टेशन सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर खोला गया है। इस चार्जिंग स्टेशन में डुअल गन क्षमता, यूजर्स इंटरैक्शन और सेफ्टी के लिए RFID के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले और 120 kW, 60 kW और 7.4 kW का पावर आउटपुट है, जो दो, तीन और चार पहिया वाहनों सहित EV मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला की सर्विस दे सकती है। स्टेशन द वन, सेल्स गैलरी, सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) में स्थापित किया गया है। EVFY के ?फाउंडर शिखर यादव ने कहा, हमारा उद्देश्य EV को चार्ज करने और उपयोग करने के तरीके को बदलकर एक स्थायी भविष्य को आगे बढ़ाना है, और व्यावहारिक वाहन लिस्टिंग और एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव का नेतृत्व करना है।EVFY का लक्ष्य अपने EV चार्जिंग नेटवर्क को द्वारका एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट क्षेत्र और न्यू गुड़गांव सहित नए क्षेत्रों में विस्तारित करना है। विस्तार में 150 kW के साथ अल्ट्रा-फास्ट चार्जर और 350 kW पावर आउटपुट वाले हाइपर-फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे।