कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को आगामी 1 जनवरी, 2025 से अपने ट्रकों और बसों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। कंपनी ने यह बढ़ोतरी इनपुट लागत में बढ़ते दबाव की वजह से करने की बात कही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, लेकिन यह ट्रकों और बसों की पूरी रेंज पर लागू होगी।
पैसेंजर कारों की कीमत का ऐलान पहले कर चुकी है कंपनी
टाटा मोटर्स ने बीते सोमवार को ऐलान किया कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके एडिशन के आधार पर अलग-अलग होगी।
टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री
टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री मामूली बढ़कर 74,753 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में यह 74,172 यूनिट रही थी। पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 73,246 यूनिट हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 72,647 यूनिट थी। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 47,117 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 46,143 यूनिट थी। इसी तरह, ईवी सहित घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,063 यूनिट रही, जो नवंबर, 2023 में 46,068 यूनिट थी। नवंबर में कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 27,636 यूनिट रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 28,029 यूनिट थी।
इन कंपनियों ने पहले ही कर दिया है ऐलान
इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स सहित पैसेंजर गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों के साथ-साथ लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने पहले ही दाम में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। ये कंपनियां भी 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाएंगे।