भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स की सितंबर महीने में कुल घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत घटकर 69,694 पर आ गई। बताते चलें कि टाटा मोटर्स ने पिछले साल सितंबर में कुल 82,023 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में इलेक्ट्रिक समेत कुल 41,063 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे जो सितंबर, 2023 के 44,809 गाड़ियों की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री ने रिटेल सेल्स में एक साल पहले की दूसरी तिमाही की तुलना में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी है।
कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में भी भारी गिरावट
शैलेश चंद्रा ने कहा कि डिमांड में कमी और मौसमी कारकों की वजह से बिक्री में गिरावट आई है। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के अलावा, सितंबर में टाटा मोटर्स ने कुल 28,631 कमर्शियल व्हीकल्स बेचे। टाटा मोटर्स ने पिछले साल सितंबर में 37,214 गाड़ियां बेची थीं। कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स की बिक्री में 23 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कमर्शियल गाड़ियों की घरेलू बिक्री 79,931 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की बिक्री से 19 प्रतिशत कम है।
अशोक लेलैंड की सेल्स में भी दर्ज की गई गिरावट
कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली भारतीय कंपनी अशोक लेलैंड की सितंबर में एक्सपोर्ट समेत कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,233 इकाई रही। सितंबर, 2023 में कंपनी ने कुल 19,202 गाड़ियां बेची थीं। पिछले महीने निर्यात सहित मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV) की बिक्री 11,077 यूनिट्स थी, जो सितंबर, 2023 में बेची गई 12,752 M&HCV की तुलना में 13 प्रतिशत की गिरावट है।
किआ इंडिया की बिक्री में जोरदार उछाल
वहीं दूसरी ओर, सितंबर में किआ इंडिया की बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। किआ ने सितंबर में कुल 23,523 गाड़ियां बेचीं। किआ ने सितंबर, 2023 में डीलरों को 20,022 गाड़ियां भेजी थीं। किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एवं मार्केटिंग के नेशनल हेड हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि गणेश चतुर्थी और ओणम के दौरान ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।