Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Curvv पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत इतनी कम कि जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Tata Curvv पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत इतनी कम कि जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

पेट्रोल और डीजल वर्जन कर्व में फ्रंट एयर वेंट्स, क्रोम एक्सेंट और कैमरे के साथ फ्रंट सेंसर जैसे डिजाइन दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट और रूफ स्पॉइलर है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 02, 2024 15:51 IST
Tata Curvv- India TV Paisa
Photo:TATA टाटा कर्व

टाटा मोटर्स ने  Tata Curvv को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कीमत को काफी प्रतिस्पर्धी रखा है। आपको बता दें कि टाटा कर्व पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कीमतें 31 अक्टूबर से पहले की गई बुकिंग के लिए लागू होगी। उसके बाद कंपनी कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस नई कूप-स्टाइल SUV में क्या खास है?

Tata Curvv

Image Source : TATA
टाटा कर्व

डिजाइन और फीचर्स 

पेट्रोल और डीजल वर्जन कर्व में फ्रंट एयर वेंट्स, क्रोम एक्सेंट और कैमरे के साथ फ्रंट सेंसर जैसे डिजाइन दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट और रूफ स्पॉइलर है। यह अपने सेगमेंट में पहली कार है जिसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक कलर थीम है। इसमें चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JBL ऑडियो सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग पैड मिलते हैं। इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पीछे के यात्रियों के लिए रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है।

TATA Curvv

Image Source : TATA
टाटा कर्व

सेफ्टी और इंजन

Curvv में 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं। Curvv ICE में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं: 123 bhp और 225 Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर TGDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 118 bhp और 170 Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 116 bhp और 260 Nm टॉर्क वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन। ये इंजन छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) के साथ आते हैं।

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल MT

• ​​स्मार्ट: ₹9.99 लाख

• प्योर +: ₹10.99 लाख
• क्रिएटिव: ₹12.19 लाख
• क्रिएटिव S: ₹12.69 लाख
• क्रिएटिव + S: ₹13.69 लाख
• एक्म्पलिश्ड S: ₹14.69 लाख
• एक्म्पलिश्ड + A: ₹16.69 लाख

TATA Curvv

Image Source : TATA
टाटा कर्व

हाइपरियन GDi MT

• ​​शुरुआती कीमत: ₹13.99 लाख
• क्रिएटिव: ₹13.99 लाख
• क्रिएटिव + S: ₹14.99 लाख
• एक्म्पलिश्ड S: ₹15.99 लाख
• एक्म्पलिश्ड + A: ₹17.49 लाख

क्रियोजेट डीजल MT

• ​​शुरुआती कीमत: ₹11.49 लाख
• प्योर +: ₹12.49 लाख
• क्रिएटिव: ₹13.69 लाख
• क्रिएटिव S: ₹14.19 लाख
• क्रिएटिव + S: ₹15.19 लाख
• एक्म्पलिश्ड S: ₹16.19 लाख
• एक्म्पलिश्ड + A: ₹17.69 लाख

ऑटोमैटिक वेरिएंट

• रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल DCA: ₹12.49 लाख (शुरुआती कीमत)
• हाइपरियन GDi DCA: ₹16.49 लाख (शुरुआती कीमत)
• क्रियोजेट डीजल DCA: ₹13.99 लाख (शुरुआती कीमत) कीमत)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement