Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. SUV सेगमेंट में इस कंपनी ने मारी बाजी, सितंबर में अकेले 34,262 गाड़ियों को बेचकर बनाया रिकॉर्ड

SUV सेगमेंट में इस कंपनी ने मारी बाजी, सितंबर में अकेले 34,262 गाड़ियों को बेचकर बनाया रिकॉर्ड

SUV Segment Sale: सितंबर महीना बीत चुका है। ऑडो इडंस्ट्री के लिए वह महीना काफी शानदार रहा है। गाड़ी की बिक्री में अगस्त के तुलना में काफी वृद्धि देखी गई है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Oct 03, 2022 14:18 IST, Updated : Oct 03, 2022 14:18 IST
SUV सेगमेंट में इस कंपनी...
Photo:IANS SUV सेगमेंट में इस कंपनी ने मारी बाजी

Highlights

  • SUV सेगमेंट में नंबर वन बन गई महिंद्रा
  • सितंबर में अकेले 34,262 गाड़ियों को बेचकर बनाया रिकॉर्ड
  • गाड़ी की बिक्री में अगस्त के तुलना में काफी वृद्धि देखी गई है

SUV Segment Sale: सितंबर महीना बीत चुका है। ऑडो इडंस्ट्री के लिए वह महीना काफी शानदार रहा है। गाड़ी की बिक्री में अगस्त के तुलना में काफी वृद्धि देखी गई है। ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने सोमवार को कहा कि वह पिछले महीने 34,262 इकाइयों की बिक्री के साथ यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में नंबर वन बन गई है। 

सितंबर 2021 से भी अधिक गाड़ियां बेची गई

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 64,486 इकाइयां (यात्री वाहन 34,508 इकाइयां, वाणिज्यिक वाहन 27,440 इकाइयां, निर्यात 2,538 इकाइयां) बेची थीं, जो सितंबर 2021 में बेची गई 28,112 इकाइयों से अधिक थी। ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "हम अपने प्रोडक्टस के पोर्टफोलियो में बहुत मजबूत मांग और एसयूवी, एलसीवी से कम 3.5 टन और हमारे लास्ट माइल मोबिलिटी ब्रांड प्रदर्शन में सुधार देख रहे हैं।

ऑटो इंडस्ट्री में तेजी

कार और मोटर कंपनियों के तरफ से दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री के संबंध में डेटा जारी किया गया है। अलग-अलग कंपनियों के तरफ से पेश किए गए जानकारी के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है। लगभग कंपनियों ने अपने सेल में बढ़त हासिल की है। टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2022 में 379,011 इकाइयों की बिक्री के साथ 9% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि सितंबर 2021 के महीने में 347,156 इकाइयों की बिक्री हुई थी। 

दोपहिया वाहनों की बिक्री 9% की वृद्धि

सितंबर 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 9% की वृद्धि के साथ सितंबर 2021 में 3,32,511 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 3,61,729 इकाई हो गई। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16% की वृद्धि दर्ज की गई, जो सितंबर 2021 में 244,084 इकाइयों से बढ़कर 283,878 इकाई हो गई थी। मोटरसाइकिल ने सितंबर 2021 में 166,046 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 169,322 इकाइयों की बिक्री के साथ 2% की वृद्धि दर्ज की। स्कूटर ने सितंबर 2021 में 104,091 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 144,356 इकाइयों की बिक्री के साथ 39% की वृद्धि दर्ज की।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दी जानकारी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को सितंबर में कुल बिक्री में 27.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86,750 इकाइयों की सूचना दी है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 68,012 यूनिट्स की बिक्री की थी। सितंबर 2022 में घरेलू बिक्री 72,012 इकाई थी जबकि निर्यात 14,738 इकाई था। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने एक बयान में कहा, "यह 2006 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी द्वारा दर्ज की गई कुल मासिक और घरेलू मासिक बिक्री का उच्चतम आंकड़ा है।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement