
EV Sales in India: भारत में ईवी यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ईवी में हो रही बढ़ोतरी सिर्फ पैसेंजर कार या हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ही नहीं बल्कि टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में 13 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर गाड़ियां बेची गईं। भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को शेयर किए गए डेटा से ये जानकारी मिली है। मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर, भारत का ई-ट्रांसपोर्ट सेक्टर सहायक नीतियों से प्रेरित होकर महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है।
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी
आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में 21 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ कुल 11,49,334 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर गाड़ियां बेची गईं। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 9,48,561 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई थी। इसी तरह, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5) की बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में 1,59,235 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बेची गई 1,01,581 यूनिट्स की तुलना में 57 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोतरी है।” बताते चलें कि भारत में ट्रक को छोड़कर लगभग सभी कैटेगरी में इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ, इलेक्ट्रिक बाइक, कार, एसयूवी, मिनी बस और बसों का प्रोडक्शन कर रही हैं।
सरकारी स्कीम से मिल रहा फायदा
बयान के अनुसार, भारत का ई-ट्रांसपोर्ट सेक्टर सरकारी पहल, प्रौद्योगिकीय प्रगति और पर्यावरण संबंधी चिंताओं से प्रेरित होकर गति प्राप्त कर रहा है। भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने देश में हरित परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए 29 सितंबर, 2024 को ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवॉल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना’ को अधिसूचित किया है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2026 तक दो सालों की अवधि के लिए 10,900 करोड़ रुपये का परिव्यय है। वित्त वर्ष 2024-25 में पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ‘वाहन’ पोर्टल पर 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तो 1,22,982 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन (एल5) रजिस्टर किए गए हैं।