Highlights
- कंपनी के अनुसार, इसकी कीमत 4499 रुपये है
- एसए-2 लॉन्च एक 2-इन-1 हेलमेट है
- आप इसके इंटीरियर को मौसम के अनुसार बदलने सकते हैं
नई दिल्ली। स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया ने 2-इन-1 हेलमेट, एसए-2 लॉन्च किया है। यह 2-इन-1 हेलमेट है जिसे कंपनी ने इसे बदलते मौसम की जरूरत को देखते हुए बनाया है। यह हेलमेट विंटर पैडिंग लाइनर के साथ आता है जो आपको सर्दियों में राइडिंग के दौरान गर्म रखेगा। वहीं, हेलमेट का डिटेचेबल वाटर प्रूफ नेकपैड जिप के साथ जो आपको ठंड में बाहरी हवा से सुरक्षा देता है। आप इसके आसानी से अलग कर सकते हैं। आप इसके इंटीरियर को मौसम के अनुसार बदलने सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह हेलमेट फीचर, स्टाइल, सेफ्टी और वैल्यू फॉर मनी के पैमाने पर कहां फिट बैठती है।
लुक और स्टाइलिश
यह हेलमेट एक बॉक्स के अंदर आपको ब्लैक कलर के बैग में मिलता है। इसका लुक काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश है। खास बात यह है कि यह हेलमेट सिर पर काफी बैलेंस्ड लगता है। इस हेलमेट का लुक पहली नजर में काफी शानदार अपीलिंग लगता है, जो आपको पसंद आएगा। यह हेलमेट 4 वैरिएंट्स में आता है। हमने रेड/ब्लैक वाले कलर वैरिएंट का रिव्यू किया है। इस हेलमेट पर किया गया मैट फिनिश आपको देखने में काफी प्रीमियम फील देगा। यह हेलमेट तीन साइज में आता है। इसमें मेडियम, लार्ज और एक्सट्रालार्ज शामिल हैं।
इंटीरियर और सेफ्टी
हेलमेट के अंदर इस्तेमाल किया गया मेटेरियल आला दर्जे का है। इसमें लगा विंटर पैडिंग लाइनर बेहद गर्म और मुलायम ऊनी कपड़े से बना है। वहीं, डिटेचेबल वाटर प्रूफ नेकपैडगाल पैड जिप के साथ आता है। यह आपको ठंड के समय में बाहरी हवा से सुरक्षा देता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे कभी भी हटा सकते हैं। यह हेलमेट सभी मौसमों के लिए उपयुक्त है। इसलिए गर्मी के मौसम के अनुसार भी पैडिंग को बदला जा सकता है जो हेलमेट के साथ ही आता है। एंटी-फॉग शील्ड के साथ लगे पॉलीकार्बोनेट (पीसी) एंटी-स्क्रैच कोटेड विजर, कोहरे में गाड़ी चलाने वाले को सर्दियों के दौरान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करता है।
खासियत
इस हेलमेट में लगा विंटर पैडिंग और डिटेचेबल वाटर प्रूफ नेकपैड इसे आम हेलमेट से अलग बनाता है। इसके साथ ही इसकी फिटिंग काफी बेहतरीन है। इसके अलावा इसका लुक काफी प्रीमियम फील देता है।
कीमत
कंपनी के अनुसार, इसकी कीमत 4499 रुपये है। कंपनी के अनुसार यह हेलमेट स्टीलबर्ड के सभी आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
हमारा अनुभव
स्टीलबर्ड SA-2 हेलमेट अनिवार्य रूप से चेहरे को कवर करने और बाइक राइडिंग के दौरान बेहतर अनुभव देता है। हेलमेट की विजिबिलिटी यानी दृश्यता की बात करें तो शहरी सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान दिन के समय काफी अच्छी तरह से देख सकते हैं। इतना ही नहीं, हेलमेट का वाइजर इस तरह बनाया गया है कि आप आसानी से साइड में भी देख सकते हैं, जो कि आमतौर पर दूसरे हेलमेट्स में परेशानी आती है। हालांकि, इसका वजन थोड़ा निराश करता है। हल्के हेलमेट चाहने वालों को यह निराश कर सकता है। वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से भी यह थोड़ी महंगी लगती है।