Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मई में Passenger Vehicles की बिक्री मामूली बढ़ी, थ्री व्हीलर्स का पिक अप हुआ तेज, सियाम डाटा जारी

मई में Passenger Vehicles की बिक्री मामूली बढ़ी, थ्री व्हीलर्स का पिक अप हुआ तेज, सियाम डाटा जारी

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 16,20,084 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 14,71,550 यूनिट थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: June 11, 2024 12:55 IST
मई 2023 में कंपनियों से डीलरों को कुल यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच 3,34,537 यूनिट रहा था।- India TV Paisa
Photo:REUTERS मई 2023 में कंपनियों से डीलरों को कुल यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच 3,34,537 यूनिट रहा था।

उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को कहा कि मई में भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4 प्रतिशत बढ़कर 3,47,492 यूनिट हो गई। मई 2023 में कंपनियों से डीलरों को कुल यात्री वाहन (पीवी) डिस्पैच 3,34,537 यूनिट रहा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि पैसेंजर गाड़ियों (यात्री वाहनों) में सिर्फ मामूली ग्रोथ देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का उच्च आधार प्रभाव है।

अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 16,20,084 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 14,71,550 यूनिट थी। सामान्य से बेहतर मानसून की उम्मीद और नई सरकार द्वारा आर्थिक विकास पर लगातार जोर दिए जाने के साथ, क्योंकि यह 2047 तक विकसित भारत के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ा रही है, ऑटो उद्योग 2024-25 में भी स्थिर वृद्धि के प्रति आशावादी है।

थ्री व्हीलर्स की बिक्री रही तेज

सियाम के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, मई में तिपहिया वाहनों (थ्री व्हीलर्स) की डिस्पैच 15 प्रतिशत बढ़कर 55,763 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह 48,610 यूनिट थी। मई 2024 के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया में SIAM के महानिदेशक, राजेश मेनन ने कहा कि मई 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री मई में अब तक सबसे अधिक रही है, हालांकि मई 2023 की तुलना में 3.9% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों ने पिछले साल की तुलना में मई 2024 में 10.1% की वृद्धि दर्ज की, लेकिन यह अभी भी मई महीने के 2017-18 के स्तर से कम है। मई 2024 में तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री मई 2023 की तुलना में 14.7% बढ़ी, जो मई की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई, जो वर्ष 2018-19 के पिछले शिखर को पार कर गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement