Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कार कंपनियों को नहीं दिख रहा चिप संकट का अंत, दिसंबर में वाहनों की बिक्री 13% घटी

कार कंपनियों को नहीं दिख रहा चिप संकट का अंत, दिसंबर में वाहनों की बिक्री 13% घटी

दिसंबर 2020 में 7,44,237 मोटरसाइकिल बिकी थीं जो बीते दिसंबर दो फीसदी गिरकर 7,26,587 रह गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 14, 2022 16:30 IST
कार कंपनियों को नहीं...- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

कार कंपनियों को नहीं दिख रहा चिप संकट का अंत, दिसंबर में वाहनों की बिक्री 13% घटी

Highlights

  • देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 2,19,421 इकाई रह गई
  • दो पहिया वाहनों की बिक्री भी 11 फीसदी गिरकर 10,06,062 इकाई रही
  • दिसंबर 2020 में 7,44,237 मोटरसाइकिल बिकी थीं जो बीते दिसंबर दो फीसदी गिरकर 7,26,587 रह गई

नयी दिल्ली। देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 2,19,421 इकाई रह गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिसंबर 2020 में 2,52,998 यात्री वाहन बिके थे। सियाम के आंकड़ों के अनुसार दो पहिया वाहनों की बिक्री भी 11 फीसदी गिरकर 10,06,062 इकाई रही जो दिसंबर 2020 में 11,27,917 इकाई थी। 

दिसंबर 2020 में 7,44,237 मोटरसाइकिल बिकी थीं जो बीते दिसंबर दो फीसदी गिरकर 7,26,587 रह गई। स्कूटर की बिक्री भी 24 प्रतिशत घटकर 2,46,080 इकाई रह गई जो इससे एक साल पहले 3,23,757 इकाई थी। इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 7,61,124 इकाई रही जो एक साल पहले 8,97,908 थी। 

दिसंबर तिमाही में दो पहिया वाहनों की बिक्री 25 फीसदी गिरकर 35,98,299 रह गई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 47,82,110 थी। हालांकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है। बीते दिसंबर में इस श्रेणी के 1,94,712 वाहन बिके जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,93,034 वाहन था। तीसरी तिमाही में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की कमी आई है। बीते दिसंबर 46,36,549 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2020 में 59,46,283 गाड़ियां बिकी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement