Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 20 दिनों में 3200 नए स्टोर खोलेगा ओला इलेक्ट्रिक, ग्राहकों को सभी स्टोर्स पर मिलेगी सर्विस की सुविधा

20 दिनों में 3200 नए स्टोर खोलेगा ओला इलेक्ट्रिक, ग्राहकों को सभी स्टोर्स पर मिलेगी सर्विस की सुविधा

भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारे विस्तृत ‘डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर’ (डी2सी) नेटवर्क और हमारे नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत ‘टचपॉइंट’ के साथ, हम बड़े और मझोले शहरों से पूरे देश में पहुंच कायम करेंगें।’’

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 02, 2024 14:52 IST, Updated : Dec 02, 2024 14:52 IST
2025 के आखिर तक 10,000 पार्टनर्स को जोड़ने की योजना- India TV Paisa
Photo:OLA ELECTRIC 2025 के आखिर तक 10,000 पार्टनर्स को जोड़ने की योजना

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक बड़े प्लान पर काम कर रहा है। देशभर में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पहुंच बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक अपने स्वामित्व वाले स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 20 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करेगा। अभी पूरे देश में ओला के अपने स्टोर्स की संख्या 800 है। यानी कंपनी सिर्फ 20 दिनों में 3200 नए स्टोर्स खोलेगी।

2025 के आखिर तक 10,000 पार्टनर्स को जोड़ने की योजना

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बयान में कहा कि सभी नए स्टोर्स में ग्राहकों को सर्विस की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे देश भर में कंपनी का सर्विस नेटवर्क मजबूत होगा। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारे विस्तृत ‘डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर’ (डी2सी) नेटवर्क और हमारे नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत ‘टचपॉइंट’ के साथ, हम बड़े और मझोले शहरों से पूरे देश में पहुंच कायम करेंगें।’’ कंपनी की योजना अपने ‘नेटवर्क पार्टनर कार्यक्रम’ के तहत 2025 के आखिर तक सेल्स और सर्विस में 10,000 पार्टनर्स को शामिल करने की है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दोपहर 02.38 बजे तक कंपनी के शेयर 5.88 रुपये (6.73%) की तेजी के साथ 93.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि ओला के शेयरों की आज बहुत खराब शुरुआत हुई थी और कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 81.25 रुपये इंट्राडे लो से 94.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय कर चुके थे। पिछले हफ्ते शुक्रवार को ओला के शेयर 87.42 रुपये पर बंद हुए थे और आज गिरावट के साथ 85.99 रुपये के भाव पर खुले थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement