Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ओला इलेक्ट्रिक के प्रॉफिट का रोडमैप तैयार, भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार पर दिया बड़ा अपडेट

ओला इलेक्ट्रिक के प्रॉफिट का रोडमैप तैयार, भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार पर दिया बड़ा अपडेट

भाविश अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक की प्रॉफिटेबिलिटी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, क्योंकि कंपनी के शेयर की कीमत 76 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से दोगुना होना चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Cell प्रॉफिटेबिलिटी के रोडमैप का केन्द्र बिन्दु है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 22, 2024 12:17 IST, Updated : Aug 22, 2024 12:17 IST
इलेक्ट्रिक कार पर फिलहाल कोई काम नहीं कर रही कंपनी
Photo:BHAVISH AGGARWAL इलेक्ट्रिक कार पर फिलहाल कोई काम नहीं कर रही कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने ज्यादा उत्पादन, सप्लाई चेन के वर्टिकल इंटीग्रेशन और घरेलू स्तर पर उत्पादित बैटरी के आधार पर प्रॉफिटेबिलिटी का रोडमैप तैयार किया है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) भाविश अग्रवाल ने कहा कि हालांकि इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना फिलहाल टाल दी गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट बनाएगी जिनकी भारतीयों को जरूरत है, जिनमें से ज्यादातर टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर हैं। 

कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में की है एंट्री

कंपनी ने अभी हाल ही में रोडस्टर को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है। भाविश अग्रवाल ने कहा, ''हमने दिखाया है कि तेज ग्रोथ के साथ निवेश करके भी आप मुनाफे में सुधार कर सकते हैं। इनकम बिफोर टैक्स से लेकर इनकम आफ्चर टैक्स तक के लिए प्रॉफिटेबिलिटी का रोडमैप तैयार किया गया है। हमारे पास दो या तीन रणनीति हैं, जिन पर हम लगातार काम कर रहे हैं, जो आने वाली तिमाहियों में मुनाफे में सुधार लाएंगी।''

प्रॉफिटेबिलिटी के रोडमैप का केन्द्र बिन्दु है सेल

भाविश अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक की प्रॉफिटेबिलिटी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, क्योंकि कंपनी के शेयर की कीमत 76 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से दोगुना होना चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Cell प्रॉफिटेबिलिटी के रोडमैप का केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने कहा, ''चूंकि हमारे सेल उत्पादन का इस्तेमाल हमारे अपने उत्पादों में होने लगेगा, इसलिए अगले साल की शुरुआत तक हमारे मुनाफे में भी काफी बढ़ोतरी होगी।'' 

प्रॉफिट में आने के लिए कोई डेडलाइन तय नहीं

ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपनी गाड़ियों में 'भारत 4680' सेल को एकीकृत करने की योजना की पहले ही घोषणा की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रॉफिट में आने के लिए कोई डेडलाइन तय नहीं की है। ओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया था। 

इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर कोई काम नहीं

पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,586 करोड़ रुपये था। इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर अग्रवाल ने कहा, ''हम अभी इस पर काम नहीं कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य भारत के लिए प्रासंगिक उत्पाद बनाना और उन उत्पादों को बड़े पैमाने पर सक्षम बनाने के लिए प्रौद्योगिकियों का निर्माण करना है।''

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement