Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ​Twitter सौदे के अगले ही दिन Elon Musk को भारत का संदेश, जानिए Tesla के चीन कनेक्शन पर क्या कहा

​Twitter सौदे के अगले ही दिन Elon Musk को भारत का संदेश, जानिए Tesla के चीन कनेक्शन पर क्या कहा

एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारत बड़ा बाजार है और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये काफी संभावनाएं हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 26, 2022 18:45 IST
Elon Musk Tesla
Photo:FILE

Elon Musk Tesla

नयी दिल्ली। टेस्ला कार के मालिक एलन मस्क द्वारा ​ट्विटर को खरीदने की खबरों के बीच भारत में एक बार फिर इलेक्ट्रिक कार चर्चा में है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि अगर अमेरिकी कंपनी टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में विनिर्माण करना चाहती है, इसमें कोई समस्या नहीं है। भारत सरकार की एक मात्र शर्त यह है कि टेस्ला कार को चीन से आयात नहीं किया जाए। 

एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारत बड़ा बाजार है और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर एलन मस्क (टेस्ला के सीईओ) भारत में विनिर्माण को तैयार हैं, कोई समस्या नहीं है। भारत आइये और विनिर्माण शुरू कीजिए। भारत बड़ा बाजार है, वे भारत से निर्यात कर सकते हैं।’’ 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि उनका मस्क से भारत आने और विनिर्माण करने का आग्रह है। गडकरी ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वह विनिर्माण चीन में करना चाहते हैं और वाहन भारत में बेचना चाहते हैं, यह भारत के लिये अच्छा प्रस्ताव नहीं हो सकता है।’’ 

भारी उद्योग मंत्रालय ने भी पिछले साल कहा था कि टेस्ला पहले भारत में अपने प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही कर रियायतों पर विचार किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement