Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कर लें पैसों का बंदोबस्त, 2024 में आ रहीं हैं नई फॉर्च्यूनर समेत ये 4 दमदार SUVs, जानिए क्या होगा इनमें खास

कर लें पैसों का बंदोबस्त, 2024 में आ रही हैं नई फॉर्च्यूनर समेत ये 4 दमदार SUVs, जानिए क्या होगा इनमें खास

New SUVs in 2024 : साल 2024 में आपको 4 नई एसयूवी देखने को मिल सकती हैं। इनमें नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ ही स्कोडा कोडियक, फॉक्सवैगन टिगुआन और एमजी ग्लॉस्टर के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: December 31, 2023 15:59 IST
2024 में एसयूवी मार्केट- India TV Paisa
Photo:FILE 2024 में एसयूवी मार्केट

अगर आप एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो साल 2024 में आपके पास कई दमदार ऑप्शन होंगे। नए साल में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Toyota Fortuner) सहित 4 दमदार एसयूवी आने वाली हैं, जिनका मार्केट में धमाल मचाना तय है। साल 2024 में टोयोटो फॉर्च्यूनर का न्यू जेनरेशन मॉडल मार्केट में आ सकता है। कंपनी पहले ग्लोबल मार्केट में इस मॉडल को पेश करेगी। इसके अलावा स्कोडा कोडियक, फॉक्सवैगन टिगुआन और एमजी ग्लॉस्टर को भी नए साल में अपडेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इन अपडेटेड मॉडल्स में आपको क्या मिलेगा।

टोयोटो फॉर्च्यूनर का न्यू जेनरेशन मॉडल

साल 2024 में आपको टोयोटो फॉर्च्यूनर का न्यू जेनरेशन मॉडल देखने को मिल सकता है। कंपनी अपनी इस कार को अपडेट कर रही है। इस एसयूवी को TNGA-F प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा  जा सकता है। इनोवा हाइक्रॉस भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही नया 2.8 लीटर 1GD-FTV डीजल इंजन मिलेगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी हो सकती है।

न्यू जेनरेशन स्कोडा कोडियक

नए साल में स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी फुलसाइज एसयूवी कोडियक के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी ब्रैंड न्यू MQB-EVO प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये हो सकती है। इसमें कई एडवांस फीचर्स होंगे।

नई फॉक्सवैगन टिगुआन

फॉक्सवैगन साल 2024 में टिगुआन का अपडेटेड मॉडल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। यह न्यू जेनरेशन टिगुआन एक आकर्षक लुक के साथ आएगी, जिसमें एडवांस फीचर्स होंगे। हालांकि, इस एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में नहीं होगा, इसलिए यह थोड़ी महंगी हो सकती है। कंपनी कुछ समय में अपनी अपडेटेड टिगुआन के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगी।

एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

नए साल में एमजी मोटर इंडिया भारतीय मार्केट में अपडेटेड ग्लॉस्टर लॉन्च कर सकती है। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी में आपको नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नई फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट और टेललैंप, अपडेटेड बंपर सहित कई सारी नई चीजें देखने को मिल सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement