Highlights
- मारुति की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर का फेसलिफ्ट इसी महीने आ सकता है
- किआ मोटर्स भी इसी महीने अपनी बिल्कुल नई 6 और 7-सीटर MPV को लॉन्च करने जा रही है
- मारुति सुजुकी इसी महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भी नए अवतार में उतार सकती है
नई दिल्ली। कार कंपनियां भले ही चिप संकट से जूझ रही हैं। लेकिन इसके बावजूद नई कारों को लॉन्च करने में कोई पीछे नहीं है। जनवरी में जहां टाटा ने अपनी टिआगो और टिगोर को सीएनजी में उतारा, वहीं फरवरी में मारुति, हुंडई और किआ जैसी कंपनियां भी कतार में हैं। यहां सबकी निगाहें इस महीने मारुति के खेमे पर होंगी। मारुति इस बार अपनी लोकप्रिय कारों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे थे, तो आपको इस महीने लॉन्च होने वाले मॉडल पर गौर करना चाहिए।
वैगनआर फेसलिफ्ट
मारुति की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का फेसलिफ्ट इसी महीने आ सकता है। मारुति सुजुकी इसे फरवरी में लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल को मामूली बदलावों के साथ पेश किया जाएगा, वहीं कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मारुति सुजुकी इस नए मॉडल को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है। 2022 वैगनआर के साथ पहले जैसे 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के अलावा पावर फोल्डिंग ओआरवीएम दिए जा सकते हैं।
किआ कैरेंस MPV
किआ मोटर्स भी इसी महीने अपनी बिल्कुल नई 6 और 7-सीटर MPV को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से लेकर इनोवा क्रिस्टा से होगा।
हुंडई कोना फेसलिफ्ट
हुंडई इंडिया मार्केट में इसी महीने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। कोना को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था जिसके साथ व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं। ईवी को नई डिजाइन के हेडलैंप और बदले हुए बंपर्स दिए गए हैं। बता दें कि कोना फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी इसी महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भी नए अवतार में उतार सकती है। इंटरनेट पर इस कार की टीजर इमेज लीक हो गई है जिसमें लिखा है, एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है। कंपनी बहुत जल्द इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर सकती है। कार के टीजर में अगले हिस्से की झलक देखने को मिली है जहां फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल, एलईडी फॉग लाइट्स, बदले हुए एयर डैम और नया बंपर दिखाई दिया है।