कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई मोटर की भारत में हाल में लॉन्च New Hyundai CRETA 2024 की बुकिंग लॉन्चिंग से महज 3 महीनों में 1,00,000 यूनिट के पार चली गई है। खास बात यह है कि कुल बुकिंग में सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट का योगदान क्रमशः 71 प्रतिशत और 52 प्रतिशत है। नई क्रेटा पांच पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5 | MPi Petrol (6MT/IVT), 1.5 | U2 CRDi Diesel (6MT/6AT) और New 1.5 | Turbo GDi Petrol (7DCT) में उपलब्ध है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10,99,900 रुपये है।
नई क्रेटा की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त रही
ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई नई क्रेटा की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त रही है। नई ह्युंडई क्रेटा के साथ हमने 'मेक इन इंडिया' के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए भारतीय बाजार के लिए असाधारण उत्पाद पेश करने का अपना प्रयास जारी रखा है। ब्रांड CRETA ने हमेशा नए मानक बनाए हैं। हम अपने सभी ग्राहकों को नई Hyundai CRETA में उनके प्यार और विश्वास के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं और हमें विश्वास है कि हम उद्योग में नए मील के पत्थर और मानक स्थापित करना जारी रखेंगे।
एसयूवी में मिलेंगे ये सेफ्ची फीचर
स्टैंड़र्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर न्यू ह्युंडई क्रेटा 2024 में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) हाईलाइन और ड्राइवर एंकर प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर भी शामिल हैं।
इन फीचर्स को किया गया है अपग्रेड
न्यू क्रेटा में सराउंड व्यू मॉनिटर (एसवीएम), टेलीमैटिक्स स्विच के साथ इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर (ईसीएम), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक/ऑटो होल्ड, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर (बीवीएम) जैसे एडवांस फीचर जोड़े गए हैं।