जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की भारतीय यूनिट होंडा कार इंडिया ने अमेज का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। होंडा की नई अमेज ADAS फीचर के साथ लॉन्च की गई है। इसी के साथ होंडा की ये कार, ADAS फीचर के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार बन गई है। खास बात ये है कि इस कार की शुरुआती कीमत सिर्फ 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये नई अमेज मारुति सुजुकी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्विफ्ट डिजायर के साथ-साथ टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा को टक्कर देगी।
नई अमेज को दिया गया है ऐलिवेट से मिलता-जुलता लुक
होंडा ने नई अमेज में ADAS के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्टेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई अमेज के फ्रंट को अपनी एसयूवी ऐलिवेट से मिलता-जुलता डिजाइन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, इसका बैक होंडा सिटी से इंस्पायर है। नई अमेज के साथ लोगों को अब 416 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही, नई अमेज में 172 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। होंडा की नई अमेज के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ Takuya Tsumura ने कहा कि होंडा कार इंडिया वित्त वर्ष 2026-27 तक भारत में 3 नए मॉडल पेश करेगा।
किस वैरिएंट की कितनी होगी कीमत
होंडा की नई अमेज 1200 cc और 4 सिलेंडर वाले इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 6000 rpm पर 89 bhp की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ये कार एमटी (मैनुअल) और सीवीटी (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन में 3 अलग वैरिएंट- V, VX और ZX के साथ पेश की गई है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली होंडा अमेज V का एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,900 रुपये, VX का 9,09,900 रुपये और ZX का 9,69,900 रुपये तय किया गया है। इसी तरह, ऑटोमैटिक V का एक्स-शोरूम प्राइस 9,19,900 रुपये, VX का 9,99,900 रुपये और ZX का 10,89,900 रुपये तय किया गया है।