भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अब सस्ती या कहें 10 लाख से कम कीमत में ईवी लॉन्च करने की होड़ मचने वाली है। अभी तक सिर्फ टाटा अपनी टियागो को इस सेगमेंट में पेश कर सका है। वहीं अब भारत में हेक्टर जैसी दमदार एसयूवी से लोकप्रिय हुई एमजी मोटर अपनी छोटू ईवी कार उतारने की तैयारी में दिख रही है। यह कार एमजी एयर के नाम से बाजार में आएगी। कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 10 लाख रुपये के प्राइस बैंड में भारतीय बाजार में तहलका मचाएगी।
सामने आई कुछ तस्वीरें
बता दें कि इस कार को लेकर इसी साल हुए आटो एक्सपो में काफी इंतजार हुआ लेकिन कंपनी ने इसे एक्सपो में पेश नहीं किया। अब एक बार फिर ये कार सुर्खियों में है। दरअसल कुछ वेबसाइट ने इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें इसके इंटीरियर को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं। स्माई इमेज में दिख रहा है कि इसके केबिन के डैशबोर्ड में बड़ा स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
ग्लोबल प्लेटफार्म पर होगी बेस
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि एमजी एयर ईवी विदेशी बाजारों में उपलब्ध एयर ईवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके ग्लोबल मॉडल को चीन में ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली एयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह साइज में नैनो या अल्टो जितनी हो सकती है।