जर्मनी की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वे 1 जनवरी, 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी से उनकी कारें 3 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने के पीछे की प्रमुख वजहों के बारे में भी बताया है। मर्सिडीज का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी, महंगाई के दबाव और उच्च परिचालन खर्च के कारण उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार की कीमतों में 2 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
बिजनेस की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने जा रही है कंपनी
1 जनवरी, 2025 से मर्सिडीज जीएलसी क्लास की कीमत दो लाख रुपये और मर्सिडीज मायबाक एस 680 लग्जरी लिमोसिन की कीमत 9 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी और महंगाई की वजह से हो रहा है।’’ उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है।
अक्टूबर 2024 में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में दिखा था शानदार उछाल
बताते चलें कि अक्टूबर 2024 में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। त्योहारी सीजन के चलते कंपनी ने अक्टूबर में कुल 1792 गाड़ियां बेची थीं। जबकि पिछले साल के अक्टूबर महीने में मर्सिडीज बेंज ने 1374 गाड़ियां ही बेची थीं। मर्सिडीज बेंज ने इस साल सितंबर में कुल 1308 गाड़ियां की बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर, भारत में मर्सिडीज बेंज की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अक्टूबर 2024 में कुल 1475 गाड़ियों की बिक्री की थी। पिछले साल अक्टूबर में बीएमडब्ल्यू ने कुल 1165 गाड़ियां बेची थीं।