Saturday, June 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. May Auto sales: महिंद्रा की गा​ड़ियों की जबरदस्त मांग, मारुति की बिक्री गिरी, टाटा का जानें हाल

May Auto sales: महिंद्रा की गा​ड़ियों की जबरदस्त मांग, मारुति की बिक्री गिरी, टाटा का जानें हाल

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: June 01, 2024 17:51 IST
Mahindra - India TV Paisa
Photo:FILE महिंद्रा

मई महीने में नई गाड़ी की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। इसमें महिंद्रा ने जबरदस्त छलांग लगाई है। आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है। वहीं, दूसरी ओर सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति की बिक्री में गिरावट आई है। आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले महीने किन गाड़ियों की सबसे अधिक मांग रही। 

महिंद्रा ने लगाई लंबी छलांग 

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 वाहनों की आपूर्ति की थी।मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी एमएंडएम ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 32,886 इकाई थी। कंपनी का वाहन निर्यात मई में दो प्रतिशत बढ़कर 2,671 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,616 इकाई था। महिंद्रा के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) में ट्रैक्टरों की बिक्री मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 37,109 इकाई रही, जो मई, 2023 में 34,126 इकाई थी।

मारुति की ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री घटी 

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी। एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी। कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी। कॉम्पेक्ट कारों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री भी मई में घटकर 68,206 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 71,419 इकाई थी। बहुपयोगी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 इकाई हो गई, जो मई, 2023 में 46,243 इकाई थी।

हुंदै की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़ी 

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि वाहन निर्यात मई में 31 प्रतिशत बढ़कर 14,400 इकाई हो गया, जो पिछले साल मई में 11,000 इकाई था।

किआ इंडिया की बिक्री बढ़ी 

किआ इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “इस वर्ष अब तक हम अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्धी संस्करण पेश करने में आक्रामक रहे हैं, जिसने हमारी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” उन्होंने कहा कि मजबूत नेटवर्क विस्तार रणनीति के साथ कंपनी वर्ष के बाकी समय में भी वृद्धि जारी रखेगी और जल्द ही 10 लाख इकाई घरेलू बिक्री का मील का पत्थर पार कर जाएगी।

टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ी 

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी। कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई में दो प्रतिशत बढ़कर 29,691 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 इकाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement