Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति की कारें फिर होंगी महंगी, इन कंपनियों ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम

मारुति की कारें फिर होंगी महंगी, इन कंपनियों ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि बीते एक वर्ष से कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 06, 2022 12:43 IST
Maruti- India TV Paisa
Photo:FILE

Maruti

Highlights

  • 2021 से मार्च 2022 तक मारुति ने गाड़ियों की कीमत करीब 8.8% तक बढ़ाई
  • कीमत में वृद्धि का बोझ विभिन्न मॉडल के लिए अलग-अलग होगा
  • मारुति से पहले टाटा, किया, एमजी मोटर, BMW ने भी बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) निर्माण लागत बढ़ने के कारण इस महीने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि बीते एक वर्ष से कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है। उसने कहा, इसलिए कंपनी को कीमत में वृद्धि के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों पर डालना पड़ेगा।

मॉडल के आधार पर दामों में बढ़ोतरी होगी 

कंपनी वाहनों की कीमतें अप्रैल में बढ़ाएगी और विभिन्न मॉडल के लिए दामों में वृद्धि भी अलग-अलग होगी। कीमतें कितनी बढ़ाई जाएगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी। लागत वृद्धि के कारण जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत करीब 8.8 फीसदी तक बढ़ाई जा चुकी है। 

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम 

मारुति से पहले टाटा, किया, एमजी मोटर, BMW समेत कई दूसरी वाहन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम में इजाफा किया है। कंपनियों का कहना है कि जरूरी सामान के दाम बढ़ने से उनके पास कीमत बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में आसमान छूती ईंधन की कीमत के बीच गाड़ियों की बढ़ी कीमत लोगों पर दोगुना बोझ बढ़ाने का काम करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement