Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग की शुरू, मई में होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग की शुरू, मई में होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी का फेसलिफ्ट अवतार अगले महीने मई में लॉन्च हो सकता है। नए मॉडल में नया जेड सीरीज का 1.2 लीटर का थ्री-सिलेंडर इंजन मिल सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: April 18, 2024 8:27 IST
Maruti Suzuki Swift- India TV Paisa
Photo:FILE Maruti Suzuki Swift

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने की शुरुआत में अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी कई स्विफ्ट में कई अहम बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत गाड़ी में 6 एयरबैग, एडीएएस जैसे कई अहम सुरक्षा फीचर दिए जाएंगे। बता दें, चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को मारुति की ओर से टोक्यो मोटर शो में पेश किया जा चुका है। 

क्या-क्या होंगे बदलाव? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक,नए मॉडल में नया जेड सीरीज का 1.2 लीटर का थ्री-सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये नया इंजन 90एचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है। कंपनी इस सीएनजी और हाइब्रिड ऑप्शन के साथ बाजार में ला सकती है। 

डिजाइन में भी होंगे बदलाव 

स्विफ्ट के फेसलिफ्ट में कई डिजाइन में काफी अहम बदलाव करने वाली है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हैंडलैंप दिए जाएंगे। इसके डिजाइन में क्रोम का उपयोग किया गया है। वहीं, इसमें ब्लैक ग्रिल दी जाएगी। कंपनी का लोगो बोनट के ऊपर दिया गया होगा।

पहले से बड़ी होगी गाड़ी  

रिपोर्ट् के मुताबिक, नई स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से ऊंची होगी। ये पहले के मुकाबले 15 मिलीमीटर लंबी, 40 मिलीमीटर कम चौड़ी और 30 मिलीमीचर ऊंची होगी। हालांकि, इसका व्हीलबेस मौजूदा मॉडल के 2,450 मिलीमीटर ही होगा। 

इंटीरियर 

कंपनी की ओर से इंटीरियर में भी काफी अहम बदलाव किए गए हैं। अब इसके डैशबोर्ड में डुअल टोन थीम दी जाएगी। गाड़ी से डैशबोर्ड कलर के अलावा कई बदलाव होंगे, जो कि इसे काफी अधुनिक बनाएंगे। इसमें एक डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा। जिसमें एंड्ऱॉइड ऑटो, कनेक्टेड तकनीक, स्टीयरिंग-माउंडेट कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement