Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महीने भर की सैलरी में घर ला सकते हैं मारुति की मनपसंद कार, भले ही मंथली कमाते हों 30 हजार

महीने भर की सैलरी में घर ला सकते हैं मारुति की मनपसंद कार, भले ही मंथली कमाते हों 30 हजार

Maruti Suzuki Membership: अगर आप कम कीमत में कार घर लाने की सोच रहे हैं। आपके पास डाउन पेमेंट देने भर का भी पैसा नहीं है तो ये खबर आपके लिए है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: June 15, 2023 14:14 IST
Maruti Suzuki Membership- India TV Paisa
Photo:FILE Maruti Suzuki Membership

Monthly Salary Money: पढ़ाई, नौकरी, शादी, घर, कार और वेकेशन ये कुछ ऐसे शब्द हैं, जिसके बारे में बच्चा से लेकर बुढ़ा तक हर किसी को पता होता है, लेकिन इसमें से लगभग काम युवावस्था में भी कंप्लीट किया जाता है। अगर आप एक नौकरिपेशा व्यक्ति हैं और आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में 5-डोर जिम्नी को 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत रेंज में लॉन्च किया था। यदि आपके पास इस एसयूवी को खरीदने के लिए आवश्यक सेविंग्स नहीं है, तो इसे खरीदने का एक बहुत ही स्मार्ट और किफायती तरीका है। मारुति सुजुकी जिम्नी को सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए खरीदा जा सकता है। एसयूवी के लिए सभी मासिक मेंबरशिप कॉस्ट 33,550 रुपये से शुरू होता है। यह मेंबरशिप सर्विस मारुति के हर तरह की कार पर उपलब्ध है और सभी कारों पर मेंबरशिप कॉस्ट अलग-अलग है। कुछ पर तो आपको 25 से 30 हजार में मिल जाएगा।

सभी तरह की कारों पर होता है अप्लाई

Maruti Suzuki Subscribe के तहत उपलब्ध अन्य कारें Celerio, WagonR, Ignis, Swift, Baleno, Dzire, Ciaz, Ertiga, XL6, Fronx, Brezza और Grand Vitara हैं। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब में रजिस्ट्रेशन और आरटीओ खर्च, बीमा, सेवा और रखरखाव, और सड़क के किनारे सहायता जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिसमें वाहनों को सफेद पंजीकरण प्लेट के साथ पेश किया जा रहा है। कार सब्सक्राइब करने का पीरियड 12, 24, 36, 48 और 60 महीने तक की हो सकती है। एक बार कार्यकाल समाप्त हो जाने पर ग्राहक के पास नई कार में अपग्रेड करने या सब्स्क्राइब्ड कार को वापस खरीदने का विकल्प होता है। सेवा ग्राहकों को कार्यकाल के दौरान सब्सक्रिप्शन को फोरक्लोज़ करने का विकल्प भी प्रदान करती है। बता दें कि अभी यह सर्विस मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, गुरुग्राम और नोएडा में उपलब्ध है।

इसके लिए क्या है क्राइटेरिया

  • भारतीय नागरिक हो
  • एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस का मालिक हो
  • स्थायी और उचित निवास प्रमाण हो
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो
  • स्वयं के आय स्रोत का प्रमाण

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement