Highlights
- Celerio के लिए देते हैं 19 लाख रुपये
- भारत की विटारा पाकिस्तान में 66 लाख में होती है सेल
- दो लाख की Omni 11 लाख में खरीदते हैं पाकिस्तानी
Indian Car in Pakistan: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का नाम देश में सर्वाधिक कार बेचने वाली कंपनी के तौर पर लिया जाता है। यह कंपनी जितना भारत में लोकप्रिय है उतना ही उसके ग्राहक पाकिस्तान (Pakistan) में भी हैं। भारत में Alto की कीमत 3.39 लाख रुपये है जो पाकिस्तान में 14.75 लाख में बिकती हैं।
Celerio के लिए देते हैं 19 लाख रुपये
मारुति सुजुकी की सेलेरियो पाकिस्तान में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है. वहां इसे Suzuki Cultus के नाम से बेचा जाता है। इस कार की भारत में 5.23 लाख से लेकर 7 लाख तक कीमत है वहीं पाकिस्तान में यह 19 लाख चार हजार पाकिस्तानी रुपये में मिलती है।
पाकिस्तानी अल्टो के लिए देते हैं 14 लाख से अधिक रुपये
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की कारों ने भारत की तरह ही अपना बड़ा मार्केट बेस बना रखा है। इसकी सभी तरह की गाड़ियों की डिमांड वहां पर बनी रहती है। भारत में Alto के नाम से बिकने वाली कार वहां 14.75 लाख में बिकती हैं। जिसकी भारत में कीमत 3.39 लाख रुपये है।
दो लाख की Omni 11 लाख में
भारत में Omni के नाम से बेची जाने वाली गाड़ी पाकिस्तान में Bolan के नाम से बेची जाती है, जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपये है। आप भारत में इसे महज 2.08-3.07 लाख में खरीद सकते हैं।
बेहद पॉपुलर है पाकिस्तान में WagnoR
भारत की तरह पाकिस्तान में भी WagonR का जलवा है। भारत में इस कार को मीडिल क्लास कार कहा जाता है। इसके लिए पाकिस्तान के नागरिक 16.25-20.84 लाख रुपये चुकाते हैं, जो भारत में महज 5.47 लाख में ही मिल जाती है। पाकिस्तान में इसे तीन वैरिएंट (VX, VXR और VXL) में लॉन्च किया गया है।