मारुति सुजुकी की ओर से नए वित्त वर्ष की शुरुआत में गाड़ियों पर 1.5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर निकाले गए हैं। ये डिस्काउंट कंपनी द्वारा नेक्सा रेंज पर दिया जा रहा है। जिन मॉडल्स पर कंपनी डिस्काउंट दे रही उनमें बलेनो,फॉरोक्स और जिम्नी का नाम शामिल है। इन डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। हालांकि, इस ऑफर में एक्सएल6 और फ्लैगशिप इन्वैक्टो एमपीवी पर कोई डिस्काउंट नहीं ऑफर किया जा रहा है।
मारुति सुजुकी इग्निस डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इग्निस पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 40,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस ऑफर के तहत ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी बलेनो डिस्काउंट
मारुति सुजुकी बलेनो की ओर से 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। सीएनजी वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15,000 के कैश डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी सिआज डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की सेडान कार सिआज पर भी 53,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। इसमें 25,000 का डिस्काउंट स्टिकर प्राइस, एक्सचेंज बोनस पर 25,000 और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसमें 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर और हाईब्रिड वेरिएंट 84,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी फॉरोक्स डिस्काउंट
मारुति सुजुकी फॉरोक्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट बोनस शामिल है।
मारुति सुजुकी जिम्नी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी जिम्नी के 2023 के बने हुए अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 2024 के बने हुए मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।