Highlights
- मारुति सुजुकी इंडिया ने एस-सीएनजी तकनीक से लैस डिजायर पेश की
- दिल्ली में डिजायर की शोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये है
- इसका मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एस-सीएनजी तकनीक से लैस अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर पेश की है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये है। वाहन निर्माता कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यह कार दो मॉडल में उपलब्ध हैं। एक की कीमत 8.14 लाख और दूसरे की 8.82 लाख रुपये है।
मारुति के अनुसार, डिजायर में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 57 किलोवॉट की उच्च शक्ति प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 31.12 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। मारुति सुजुकी ने Dzire CNG सेडान को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर भी उपलब्ध कराया है। मारुति सुजुकी ने कहा है कि डिजायर सीएनजी मॉडल की मासिक सब्सक्रिप्शन फीस 16,999 रुपये से शुरू होती है।
2022 मारुति डिजायर सीएनजी के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 8.29 लाख रुपये और 7.74 लाख रुपये है। डिजायर का मौजूदा सेडान मॉडल 6.09 लाख रुपये से 9.13 लाख रुपये में बाजार में उपलब्ध है। उपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।