Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति की कारें खरीदने का यह है सबसे सही समय, शानदार ऑफर्स लाई है कंपनी, जानिए कितने गिरे दाम

Maruti Suzuki car offers : मारुति की कारें खरीदने का यह है सबसे सही समय, शानदार ऑफर्स लाई है कंपनी, जानिए कितने गिरे दाम

मारुति सुजुकी की कई कारों पर इस समय ईयर एंड ऑफर मिल रहा है। कंपनी अपने मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए सेल लेकर आई है। स्विफ्ट पेट्रोल पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है और स्विफ्ट सीएनजी पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: December 23, 2023 22:06 IST
मारुति की कारों पर...- India TV Paisa
Photo:FILE मारुति की कारों पर ऑफर्स

क्या आप कम कीमत में मारुति सुजुकी की कार (Maruti Suzuki cars) खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो साल के आखिर का यह समय सबसे अच्छा है। इस समय कार निर्माताओं की मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए क्लियरेंस सेल चल रही है। मारुति सुजुकी भी अपनी कई कारों पर शानदार ईयर एंड ऑफर्स (Year End Offers) लेकर आई है। इस आर्टिकल में हम मारुति की अगल-अलग कारों पर मिल रहे ऑफर्स की बात करेंगे। ये ऑफर्स साल 2023 तक के लिये ही हैं। यानी आपके पास अब बहुत कम समय बचा है।

वैगनआर (WagonR)

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है वैगनआर। मारुति वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी पर कंपनी कुछ शानदार डिस्काउंट दे रही है। वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी दोनों को 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। पेट्रोल वैरिएंट्स को 4,000 रुपये तक के स्पेशल ऑफर मिल रहे हैं, जो सीएनजी पर नहीं मिलते हैं। वैगनआर की कीमत 6.48 लाख रुपये से शुरू होकर 8.69 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है।

एस्प्रेसो (Spresso)

एस्प्रेसो पर भी अन्य मारुति कारों की तरह ही शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं। पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट्स पर 35,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। इसके अलावा, एस्प्रेसो पेट्रोल पर 4,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी मिल रहा है। एस्प्रेसो  की कीमत 5.04 लाख रुपये से शुरू होकर 7.08 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है।

स्विफ्ट (Swift)

स्विफ्ट, मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। माना जा रहा है कि 2024 में न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट (New generation Maruti Suzuki Swift) मार्केट में आएगी। कंपनी स्विफ्ट हैचबैक का लेटेस्ट वर्जन पेश करने को तैयार है। अब नई स्विफ्ट आने से पहले कंपनी मौजूदा स्विफ्ट पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। स्विफ्ट पेट्रोल पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। स्पेशल एडिशन पर 3400 रुपये का कैश डिस्काउंट है। जबकि सीएनजी पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। स्विफ्ट पेट्रोल और स्पेशल एडिशन में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर बेनिफिट मिल रहा है। इन दोनों वैरिएंट्स को 4,000 रुपये तक का स्पेशल ऑफर भी मिल रहा है। सीएनजी पर एक्सचेंज बेनिफिट और स्पेशल ऑफर नहीं मिल रहा है। फिलहाल स्विफ्ट की कीमत 7.03 लाख रुपये से शुरू होकर 10.50 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है।

डिजायर (Dzire)

डिजायर पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। डिजायर पर कोई स्पेशल ऑफर नहीं है। स्विफ्ट की तरह, डिजायर में भी नए अपडेट्स आने की उम्मीद हैं। फिलहाल डिजायर की कीमत 7.64 लाख रुपये से शुरू होकर 10.93 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है।

ऑल्टो के10 (Alto K10)

अब ऑल्टो के10 देश की सबसे किफायती मारुति कार बन गई है। सभी पेट्रोल वैरिएंट्स पर 35,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर मिल रहा है, जबकि सीएनजी मॉडलों पर इसी ऑफर में 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। ऑल्टो के10 की कीमत 6.27 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक  है।

ऑल्टो 800 (Alto 800)

मारुति इस साल बंद की गई ऑल्टो 800 के बचे हुए स्टॉक पर डिस्काउंट दे रही है। पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। चूंकि कार बंद हो चुकी है, इसलिए अगर आप डीलर के साथ थोड़ा मोलभाव कर सकते हैं तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है।

सेलेरियो (Celerio)

2021 में फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद सेलेरियो की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है। लेकिन फिर भी कंपनी पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट्स पर 35,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दे रही है। साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। इसके अलावा, सेलेरियो पेट्रोल पर 4,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी मिल रहा है।

ध्यान रखें कि ये डिस्काउंट शहर और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement