Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लुना बनाने वाली कंपनी ला रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर, करेगी करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश

याद है लुना मोपेड? अब ये कंपनी करने जा रही है इलेक्ट्रिक बाजार में धमाका

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि इस परियोजना के तहत कंपनी की इस साल तीन नए मॉडल उतारने की योजना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 27, 2022 11:34 IST
kinetic green vehicles
Photo:KINETIC

kinetic green vehicles

Highlights

  • लुना बनाने वाली कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है
  • काइनेटिक ग्रीन एनर्जी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी
  • इस परियोजना के तहत कंपनी की इस साल तीन नए मॉडल उतारने की योजना है

मुंबई। बीते जमाने में लुना मोपेड और कायनेटिक हॉन्डा जैसे सफल प्रोडक्ट लाने वाली कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है। काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशन्स भारतीय बाजार के लिए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण की परियोजना में करीब 80-100 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने चीन की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी आईमा टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ भारतीय बाजार के लिए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजाइन और उनके विकास के लिए साझेदारी की है। 

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि इस परियोजना के तहत कंपनी की इस साल तीन नए मॉडल उतारने की योजना है। पुणे स्थित यह कंपनी तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के घरेलू बाजार में पिछले वर्ष अपने दो मॉडल जिंग और जूम के साथ उतरी थी। इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में वह पहले से थी। 

मोटवानी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए हमारी 500 करोड़ रुपये की निवेश योजना है। यह निवेश अगले पांच वर्ष में क्षमता निर्माण, उत्पाद विकास और बाजार में पैठ बनाने आदि में किया जाएगा। इस योजना में (आईमा के साथ) हम लगभग 80-100 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement