Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra XUV700 का नया वैरिएंट हो गया लॉन्च, शुरुआती एक्सशोरूम कीमत है इतनी, 7 सीटर है एसयूवी

Mahindra XUV700 का नया वैरिएंट हो गया लॉन्च, शुरुआती एक्सशोरूम कीमत है इतनी, 7 सीटर है एसयूवी

नए वैरिएंट AX5 सेलेक्ट में स्काईरूफ, डुअल 26.03 सेमी HD सुपरस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मौजूद हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 22, 2024 14:10 IST
महिंद्रा एक्सयूवी 700- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA महिंद्रा एक्सयूवी 700

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपनी पॉपुलर और स्मार्ट एसयूवी XUV700 का नया वेरिएंट AX5 S (महिंद्रा एक्सयूवी 700 एएक्स5 सलेक्ट) को पेश कर दिया। कंपनी ने इस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये बताई है। कंपनी ने इस मौके पर कहा है कि हमारा मकसद नए वैरिएंट के जरिये कंपनी आकर्षक कीमत पर प्रीमियम सुविधाएं देना है। इस एसयूवी की लग्जरी और ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की गई है। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, नए वैरिएंट AX5 सेलेक्ट में स्काईरूफ, डुअल 26.03 सेमी HD सुपरस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मौजूद हैं।

ये है एक्स शोरूम कीमत

वैरिएंट                 पेट्रोल                   डीजल

AX5 Select MT    16.89 लाख         17.49 लाख
AX5 Select  AT      18.49 लाख       19.09 लाख

ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प

खबर के मुताबिक कंपनी ने कहा कि आमतौर पर हाई-एंड मॉडल से जुड़े से फीचर्स AX5 S को कम कीमत पर लग्जरी की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं। आपको बता दें, कंपनी ने AX7L ट्रिम पर लिमिटेड ब्लेज़ एडिशन के साथ 7-सीटर MX वैरिएंट लॉन्च किया था। इसमें ब्लेज़ रेड कलर, डुअल-टोन ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट और रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी की है।

एक्सयूवी700 का इंजन

एक्सयूवी का इंजन XUV700 को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है जो 200hp और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है या 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है। यह दो तरह के ट्यून- एंट्री-लेवल वेरिएंट में 155hp और 360Nm, और उच्च-स्पेक वेरिएंट में 185hp और 420Nm के साथ उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी का मुख्य मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस, ह्यंडई अल्कैजर और जीप कम्पास से होता है। यह एसयूवी कंपनी की काफी डिमांड वाली गाड़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement