Highlights
- नई स्कॉर्पियो क्लासिक काफी हद तक पुरानी वाली स्कॉर्पियो से मिलती है।
- कंपनी इसे दो वैरिएंट में पेश किया है।
- कंपनी ने इसे तीन सीटिंग लेआउट के साथ उतारा है।
Scorpio N के मार्केट में धूम मचाने के बाद कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी इसे दो वैरिएंट में पेश किया है। जो बेस Classic S और Classic S 11 है। इसके एस वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये और एस 11 वैरिएंट की 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।
शानदार डिजाइन के साथ क्लासिक
नई स्कॉर्पियो क्लासिक काफी हद तक पुरानी वाली स्कॉर्पियों से मिलती है। इसमें कंपनी ने अपने नए लोगो को लगाया है। बाकी कुछ ऐसे नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसे कमाल की गाड़ी बनाता है। फ्रेस फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड फॉगलैम्प हाउसिंग, एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, दोनों तरफ डुअल-टोन क्लैडिंग और एक नया डिजाइन किया गया टेल-लैंप जैसे नए फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसके बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड बनाया है।
इंटीरियर फीचर्स पर कंपनी ने किया है फोकस
आप गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो ये भी पहले जैसी स्कॉर्पियो से मिलती दिख रही है। कंपनी ने फोन मिररिंग कैपेसिटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है साथ में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में वुड इंसर्ट किया गया है और स्टीयरिंग व्हील में लेदर की फिनिशिंग है। स्कॉर्पियो क्लासिक में एक ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर मिलता है। कंपनी ने इसे तीन सीटिंग लेआउट के साथ उतारा है। दो 7-सीटर और एक 9-सीटर वाली है। पहले 7-सीटर ऑप्शन में सेकेंड रो में कैप्टन सीट मिलती है।
स्कॉर्पियो एन के साथ बेचने की तैयारी
महिंद्रा डीलरशीप ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो क्लासिक ग्राहकों के लिए 12 अगस्त 2022 से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी इसे स्कॉर्पियो एन के साथ बेचने की तैयारी कर रही है।
स्कॉर्पियो एन भी देखने में है दमदार
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को कंपनी के नए जेनरेशन लेडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बता दें कि इसे प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा थार 4x4 एसयूवी को बनाया गया। यह कंपनी की दूसरी एसयूवी है, जो नए ब्रांड Logo के साथ आती है। कंपनी ने इस एसयूवी को एक कंप्लीट पैकेज बताया है, जो हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, अलेक्सा एनेबल्ड व्हाट वर्ड्स समेत कई खास खूबियां हैं। वेरिएंट और कीमत की बात करें, तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को Z2, Z4, Z6 और Z8 जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इन वेरिएंट्स की कीमतें 11.99 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।