Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra ने पेश किया इलेक्ट्रिक कार XUV400 का Pro रेंज, बुकिंग आज से शुरू, जानें कीमत और खूबियां

Mahindra ने पेश किया इलेक्ट्रिक कार XUV400 का Pro रेंज, बुकिंग आज से शुरू, जानें कीमत और खूबियां

महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 12 जनवरी 2024 से दिन के 2 बजे से शुरू है। डिलीवरी 1 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। कार में शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: January 12, 2024 13:16 IST
XUV400 प्रो रेंज अपने शानदार नए नेबुला ब्लू रंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA XUV400 प्रो रेंज अपने शानदार नए नेबुला ब्लू रंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 के प्रो रेंज को पेश कर दिया है। कार तीन नए वेरिएंट में लॉन्च किए हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। नई प्रो रेंज के तीन वेरिएंट- ईसी प्रो (34.5 किलोवाट बैटरी, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर), ईएल प्रो (34.5 किलोवाट बैटरी, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर), और ईएल प्रो (39.4 किलोवाट बैटरी, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर) हैं। कस्टमर 12 जनवरी 2024 से दिन के 2 बजे से कार की बुकिंग करा सकते हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि कार की डिलीवरी 1 फरवरी, 2024 से शुरू होगी।

कार में  हैं ये फीचर्स

कार में नया इंटीरियर है। इसमें 26.04 सेमी इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक 26.04 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक प्रीमियम और आधुनिक डैशबोर्ड के साथ रिफाइंड डुअल टोन इंटीरियर है। कार में 50 से ज्यादा सुविधाओं के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार सिस्टम अत्याधुनिक ड्राइविंग और ओनरशिप एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर की भी सुविधा मौजूद है।

ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सुविधाओं की शुरूआत के साथ अपनी तकनीकी क्षमताओं को और बढ़ाएगी, जिसे अगले कुछ महीनों में ओवर-द-एयर फर्मवेयर अपडेट के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा। एलेक्सा एनेबल्ड होने के साथ यह आसान नेविगेशन और यूजर्स के अनुकूल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

कार का रंग और लुक

XUV400 प्रो रेंज अपने शानदार नए नेबुला ब्लू रंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कार में  आकर्षक शार्क फिन एंटीना भी लगा है जो एसयूवी के ओवरऑल लुक का और शानदार बना देता है। अंदर में पर्याप्त जगह है, जिसमें आधुनिक और प्रीमियम डुअल-टोन इंटीरियर शामिल हैं। इलके अलावा, नीली बैकलाइटिंग के साथ कंट्रोल नॉब्स, शिफ्ट लीवर और वेंट बेज़ेल्स पर साटन-कॉपर एक्सेंट, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की उपस्थिति को उजागर करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement