Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Lexus की लग्जरी एमपीवी LM 350h भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 2 करोड़, मिलेंगे ये खास फीचर

Lexus की लग्जरी एमपीवी LM 350h भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 2 करोड़, मिलेंगे ये खास फीचर

Lexus 2024 LM 350h: लेक्सस 2024 एलएम 350एच में एक लग्जरी एमपीवी है। ये 7 सीटर और 4 सीटर के विकल्प में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 2 करोड़ (एक्स शोरूम) है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 15, 2024 21:33 IST, Updated : Mar 15, 2024 21:33 IST
Lexus 2024 LM 350h
Photo:LEXUS Lexus 2024 LM 350h

Lexus 2024 LM 350h: जापानी लग्जरी कार कंपनी लेक्सस की ओर से भारत में 2024 LM 350h को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी द्वारा इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 2 करोड़ (एक्स शोरूम) रखी गई है। ये गाड़ी एक तरह से टोयोटा वेलफायर का रिवेजड वर्जन है, जिससे लेक्सस की ब्रांडिंग के तहत उतारा गया है। इस कारण से दो वोरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। पहला 7 सीटर है और दूसरा 4 सीटर है। बता दें, लेक्सास टोयोटा का ही लग्जरी कार ब्रांड है।

लेक्सस की ओर से पहली बार LM 350h को 2020 में भारत में लॉन्च किया था। 2024 में आए नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत एमपीवी को अधिक स्टाइलिश और लग्जरी अनुभव के लिए बनाया गया है। 

Lexus 2024 LM 350h: फीचर और डिजाइन 

लेक्सस 2024 एलएम 350एच के एक्सटीरियर में हैंडलैंप को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने स्लिम एलईडी हेडलैंप क्लस्टर दिए हैं। इसके अलावा बूमरेंग डिजाइन के साथ डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रिल में 3डी डिजाइन को भी दिया गया है। 

लेक्सस 2024 एलएम 350एच के फीचर की बात करें तो इसमें क्लामेट कंट्रोल के लिए इन्फ्रारेड सेंसर, मल्टी पॉजीशन टाइ-अप सीट, पावर सीट लॉन्ग स्लाइड रेल के साथ कई खास फीचर दिए गए हैं। इसमें आर्मरेस्ट और ओटोमन हीटर, अलग फ्रंट/रियर ऑडियो आउटपुट सिस्टम, रियर क्लाइमेट कंसीयज, सी-सॉ हैंडल स्विच पावर स्लाइडिंग डोर स्विच आद की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस गाड़ी में सुरक्षा के लिए रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर (ई-मिरर) जैसे फीचर दिए हुए हैं।  

Lexus 2024 LM 350h का इंजन 

लेक्सास एमएम 350 एच में 2.5 लीटर का इनलाइन 4 सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन दी हुई है, जो कि 246 बीएचबी का आउटपुट देती है। हाइब्रिड के लिए इस गाड़ी में फ्रंट में 134 किलोवॉट की मोटर और 40 किलोवॉट की मोटर रियर के लिए दी हुई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement